दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस

दिल्ली का 31 वर्षीय युवक मंकीपॉक्स की चपेट में आया है, जिसे मौलाना आजाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के पहले मरीज का पता चला है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. दिल्ली का 31 वर्षीय युवक मंकीपॉक्स की चपेट में आया है, जिसे मौलाना आजाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मरीज का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. हालांकि, उसने कुछ दिन पहले मनाली में एक पार्टी अटेंड किया था. पूरे देश में अभी तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से तीन केरल के रहने वाले हैं. मंकीपॉक्स के लिए 16 लैब को समर्पित किया गया है, जिनमें से दो लैब को केरल के लिए ही हैं. इसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है.

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि मई महीने में हर सप्ताह 2-3 संदिग्ध सैंपल आ रहे थे, लेकिन अब ये बढ़कर हर रोज 2-3 हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीड़ित धीरे-धीरे अब ठीक हो रहा है और  पैनिक होने की जरूरत नहीं है. DGHS के अधिकारी इस मामले पर आज उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं.

Advertisement

कोविड, जीका और अब मंकीपॉक्स: जानिए WHO कब देता है सर्वोच्‍च चेतावनी  

बता दें, केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला शुक्रवार को सामने आया है. जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे एक 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला युवक छह जुलाई को अपने गृह राज्य लौटा था और उसे 13 जुलाई से बुखार है. युवक का इलाज तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Advertisement

मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित, बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने उठाया कदम

इससे पहले, भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला केरल के कन्नूर जिले में दर्ज किया गया था. 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर लौटे शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसका इलाज तिरुवनंतपुरम के परियारम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज भी केरल में ही मिला था. 12 जुलाई को यूएई से कोल्लम पहुंचे व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखे थे. वह तिरुवनंतपुरम स्थित राजकीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है.

Advertisement

मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित, बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने किया ऐलान

Topics mentioned in this article