विलय के बाद एयर इंडिया-विस्तारा की पहली उड़ान, रात को दोहा से हुई थी रवाना, सुबह मुंबई पहुंची

Integrated Air India-Vistara 1st Flight: मर्जर के बाद एयर इंडिया द्वारा संचालित विस्तारा की फ्लाइट्स के लिए कोड 'AI2XXX' का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा की फ्लाइट्स पहचानने में मदद मिल सके. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंटीग्रेटेड एयर इंडिया-विस्तारा यूनिट की पहली फ्लाइट.
दिल्ली:

इंटीग्रेटेड एयर इंडिया-विस्तारा यूनिट की पहली फ्लाइट (Air India Vistara First Flight) सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई.'AI2286' कोड के साथ चलने वाली फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई और मंगलवार की सुबह मुंबई पहुंची. एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद यूनिट की यह पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट है. 

एयर इंडिया-विस्तारा की पहली फ्लाइट

डॉमेस्टिक सेक्टर में यूनिट की पहली निर्धारित फ्लाइट AI2984 ने मंगलवार सुबह करीब 1.30 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, इसे A320 प्लेन के साथ संचालित किया जा रहा है.मर्जर के बाद एयर इंडिया द्वारा संचालित विस्तारा की फ्लाइट्स के लिए कोड 'AI2XXX' का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा की फ्लाइट्स पहचानने में मदद मिल सके. 

दोहा से रात को मुंबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट

पहले, सूत्रों ने कहा था कि दोहा से मुंबई के लिए AI2286 मर्जर वाली यूनिट द्वारा संचालित होने वाली पहली फ्लाइट होगी. 
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com से मिली जानकारी के मुताबिक, A321 एयरक्राफ्ट से संचालित होने वाली यह फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई.

ये थी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट

विस्तारा का उड़ान कोड ‘यूके' से बदलकर ‘एआई2एक्सएक्सएक्स' हो गया है.  विस्तारा की आखिरी उड़ान ‘यूके 115' दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित थी, जो सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना हुई. एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Adani Group और ISKCON की महाप्रसाद सेवा से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु