दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला अलग OPD शुरू

ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए की गई पहल

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ओपीडी शुरू किया गया है.
नई दिल्ली:

केंद्र द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए भारत के पहले समर्पित बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन किया.

यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए की गई है. अस्पताल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला ने विशेष ओपीडी और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह समर्पित ओपीडी सेवा हर शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी और उनके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर भी होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi | सरकार के रूप में मोदी का 25वां साल, Ayushmann Khurrana और Ashok Pandit ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article