नगरोटा में सुरक्षाबलों और संदिग्ध के बीच फायरिंग, 1 जवान घायल

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'नगरोटा सैन्य स्टेशन की सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर चौकस प्रहरी ने चुनौती दी, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए फायरिंग हुई. इसमें प्रहरी मामूली रूप से घायल हो गया.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू में शनिवार को एक शिविर के बाहर एक संदिग्ध आतंकवादी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम उच्च सुरक्षा वाले नगरोटा इलाके में हुई.

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'नगरोटा सैन्य स्टेशन की सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर चौकस प्रहरी ने चुनौती दी, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए फायरिंग हुई. इसमें प्रहरी मामूली रूप से घायल हो गया.'

व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि घुसपैठियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके में आर एस पुरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा करने वाली खबरों को निराधार बताया.

उन्होंने कहा, 'लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि उचित सत्यापन हो सके. सोशल मीडिया पर (आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में) असत्यापित संदेश अपलोड करने और साझा करने से आम जनता में दहशत फैलती है.'

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की नियमित, असत्यापित खबरों के माध्यम से आम जनता में दहशत पैदा करने का कोई भी जानबूझकर किया गया प्रयास कानूनी कार्रवाई को आकर्षित कर सकता है. उन्होंने कहा, 'क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें.'
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Owaisi का Pakistan Funding को लेकर IMF पर तंज 'Terror Funding के लिए'