राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF और पाक रेंजर्स के बीच हुई गोलीबारी

भारत की तरफ कुछ स्थानीय लोगों की आवाजाही के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसका बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को देर शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है जिसके शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में होने की संभावना है.

अधिकारियों ने कहा कि समझा जा रहा है कि भारत की तरफ कुछ स्थानीय लोगों की आवाजाही के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसका बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है. अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात,पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में और ब्योरे की प्रतीक्षा है.

Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra