दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- संतों का अपमान नहीं सहेंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग की खबर सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग. रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. उनके पिता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी है.
  • दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए पांच टीमें बनाई हैं.
  • एक सोशल मीडिया पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बरेली:

Firing at Disha Patni House: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है. बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर पर हुई इस फायरिंग को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इधर इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है. जिसके बाद यह मामला और हाईप्रोफाइल हो गया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

छानबीन के लिए पुलिस ने 5 टीमों का किया गठन

दिशा पाटनी के घर अज्ञात व्यक्ति के फायरिंग करने की घटना को लेकर बरेली SSP अनुराग आर्य ने बताया कि पांच टीमें बनाकर हमलावरों को गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है. दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आज शाम पुलिस को एक शिकायत देकर कल रात 3.30 बजे अपने घर के सामने फायरिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

वीरेंद्र चारण नामक शख्स ने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ का नाम लिया

जगदीश पाटनी की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल पांच टीमें बनाकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में एक सोशल मीडिया हैंडल से वीरेंद्र चारण नाम के शख़्स ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग इस घटना की ज़िम्मेदारी लेता है.

मालूम हो कि बरेली में दिशा पाटनी का घर है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बीती रात 3/4 राउंड फायरिंग की थी.

दिशा पाटनी के घर फायरिंग के पीछे संतों के अपमान को बताया वजह

दावा है कि प्रेमानंद जी महाराज के अपमान की वजह से जगदीश पाटनी के घर पर फायरिंग कराई गई है. इस पोस्ट में लिखा है कि सनातन धर्म और देवी देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. इसमें ये भी लिखा गया है कि अभी ये ट्रेलर है, अगली बार जिसने भी संतों का अपमान किया, उसे ज़िंदा छोड़ा नहीं जाएगा. ये कहा गया है कि ये मैसेज फ़िल्म जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए है.

दिशा पाटनी की बहन ने अनिरुद्धाचार्य के वीडियो पर किया था कमेंट

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पत्नी ने कुछ दिन पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के वीडियो पर कमेंट किया था. उस टिप्पणी को फॉलोअर्स ने प्रेमानंद जी से जोड़कर ख़ुश्बू पाटनी की ट्रोलिंग शुरू कर दी थी. तब ख़ुशबू पाटनी ने सफ़ाई जारी करते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी का ग़लत मतलब निकालकर उसे प्रेमानंद जी से जोड़ दिया गया.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Umar की नई तस्वीर आई सामने, धमाके से पहले मस्जिद भी गया था उमर | Breaking News