आईएनएस ब्रह्मपुत्र में रविवार को मरम्मत कार्य के दौरान आग लग गई थी.
 
                                                                                                                मुंबई स्थित नौसैनिक डॉकयार्ड में फायर फाइटिंग ऑपरेशन के दौरान रविवार को भारतीय युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लग गई, जिससे उसे भारी नुकसान पहुंचा है. इस दुर्घटना के बाद एक जूनियर सेलर मिसिंग है और इस वजह से एक बार फिर नौसेना डॉकयार्ड में मरम्मत की योजना और प्रबंधन तथा युद्धपोतों पर किए जाने वाले "जलरोधी अखंडता और वायु-दबाव परीक्षणों" पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. दुर्घटना के कारणों के लिए की जाएगी जांच. यहां जानें आईएनएस ब्रह्मपुत्र से जुड़ी 10 बड़ी बातें:
- दुर्घटनाग्रस्त हुए INS ब्रह्मपुत्र के बारे में बात करते हुए एक ऑफिसर ने कहा, "गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट अब जेटी पर एक तरफ़ झुक गया है और युद्धपोत को बचाना बेहद मुश्किल होगा." आईएनएस ब्रह्मपुत्र जैसे बहु-भूमिका वाले 3,850 टन वजनी युद्धपोत की लागत आसानी से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी.
- नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर हुए हादसे के बारे में जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया, "मंत्री ने लापता सेलर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने नौसेना प्रमुख को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है."
- घटना के क्रम और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बोर्ड का आदेश दिया गया है.
- आईएनएस ब्रह्मपुत्र अप्रैल 2000 में कोलकाता में रक्षा शिपयार्ड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने बनाया था.
- नौसेना डॉकयार्ड में मरम्मत का काम चल रहा था और इसी दौरान रविवार को जहाज में आग लग गई. हथियारों और सेंसर से लैस इस जहाज पर 40 से अधिक अधिकारियों सहित लगभग 450 लोगों का दल था.
- नौसेना डॉकयार्ड से फायरफाइटर्स की मदद से युद्धपोत के चालक दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद किसी भी अवशिष्ट जोखिम के लिए "जांच" की गई. हालांकि, सोमवार को, फ्रिगेट ने अग्निशमन कार्यों के दौरान पोत में पंप किए गए पानी से बंदरगाह की ओर "झुकना" शुरू कर दिया है.
- एक अधिकारी ने कहा, "तमाम कोशिशों के बावजूद युद्धपोत को सीधा नहीं किया जा सका है. जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता जा रहा है और फिलहाल एक तरफ झुका हुआ है." जूनियर सेलर का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जो संभवतः डूबते जहाज से कूदने की कोशिश के दौरान लापता हो गया था.
- ब्रह्मपुत्र श्रेणी का एक अन्य युद्धपोत, आईएनएस बेतवा, 5 दिसंबर, 2016 को मुम्बई नौसैनिक डॉकयार्ड में रखरखाव मरम्मत के दौरान डॉक से बाहर निकाले जाने के दौरान अपने डॉक ब्लॉक से फिसल गया, झुक गया और फिर बंदरगाह की ओर सपाट होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अंतर्राष्ट्रीय बचाव विशेषज्ञों की मदद से आईएनएस बेतवा को वापस चालू करने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से भारी प्रयास किया गया था.
- नौसेना 2007 से 2016 के बीच लगभग 40 दुर्घटनाओं से प्रभावित हुई है. फरवरी 2014 में, तत्कालीन नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने दो पनडुब्बियों - आईएनएस सिंधुरक्षक और आईएनएस सिंधुरत्न - पर हुई दो गंभीर दुर्घटनाओं के बाद "नैतिक जिम्मेदारी" लेते हुए इस्तीफा दे दिया था, जिसमें पांच अधिकारी और 15 नौसैनिक मारे गए थे.
- CAG की रिपोर्ट में मुम्बई और विशाखापत्तनम स्थित दो नौसैनिक डॉकयार्डों तथा पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि और कारवार स्थित तीन नौसैनिक जहाज मरम्मत यार्डों में होने वाले युद्धपोतों के मरम्मत के प्रबंधन में कई खामियां उजागर की गई हैं.
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        17 मासूम और मौत का सन्नाटा! देहली मुंबई, आखिर Rohit की मांगे क्या थी?
                                                    













