VIDEO: चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

माैके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम में एक चलती गाड़ी में आग लग गई. ये आग गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इस कार में दो लोग सवार भी थे.  मामला लक्ष्मण विहार का है, यहां डस्टर गाड़ी में सवार होकर दो लोग जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया जो कि आग लगने का कारण बना. सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों ने जब गाड़ी से धुआं निकलते देखा तो गाड़ी के ड्राइवर को तुरंत इसकी जानकारी दी. हालांकि ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की ये आग कितनी भयानक तरीके से लगी थी.

गाड़ी में मौजूद दोनों लोगों को जैसे ही आग का पता चला उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग लगी देखकर आसपास मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत फोन कर इसकी सूचना दी. लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया. कुछ लोग फायर फाइटिंग इक्विपमेंट ले आए तो कुछ लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें कम होने का नाम नहीं ले रही थी. माैके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर ने शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक हर रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने पिता Lalu Yadav के लिए PM Modi और Amit Shah से क्यों मांगी मदद? | BREAKING | TOP
Topics mentioned in this article