कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया
नई दिल्ली:
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में आग लगने की घटना सामने आई है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई. कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6.45 बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया.
बताया जा रहा है कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
Featured Video Of The Day
Avimukteshwaranand ने माघ मेला प्राधिकरण के नोटिस का दिया जवाब | Mauni Amavasya Controversy














