मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गई गाड़ियां मौके पर

बताया जाता है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के समीप 14 मंजिल की बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने पर आग लगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग लगने के बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है.

मुंबई के भूलाबाई देसाई रोड पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास एक रिहायशी इमारत में आग लग गई है. आग इमारत की बारहवीं मंजिल पर लगी है. जानकारी के अनुसार रात में करीब 10:30 बजे इमारत में आग लगी है. इमारत से सभी लगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.

बताया जाता है कि इमारत की 12 वीं मंजिल पर दो गैस सिलिंडरों के फटने की खबर है. आग लगने के बाद बिल्डिंग से एक महिला और एक पुरुष को सीढ़ियों से सुरक्षित उतार लिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से दमकलकर्मियों ने पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया है. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.

आग लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से राहत-बचाव कार्य जारी है. हालांकि, अभी तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.

फायर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आग 12वीं मंजिल के दो फ्लैटों तक सीमित है. यह भवन 14 मंजिल का है. 12वीं मंजिल पर दो एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. मौके पर हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल की एक लाइन और मोटर पंप की एक छोटी होज लाइन से आग बुझाने का काम चल रहा है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
 

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article