दिल्‍ली के झंडेवालान एक्‍सटेंशन में इमारत में लगी आग, कई गाड़ियां जलीं

Delhi Fire : वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और भवन धू-धूकर जल रहा है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना में कई गाड़ियां जल गईं. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास जारी है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और भवन धू-धूकर जल रहा है.

बिल्डिंग में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने कुछ ही मिनटों में भयानक रूप ले लिया और जिससे बिल्डिंग परिसर में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आग के कारण पूरा इलाका धूआं-धूआं हो गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में आग लगी है. आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

Advertisement

इससे पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी. आग लगने पर जान बचाने के लिए कई लोगों के कॉम्पलेक्स के कूद गए. हालांकि, राहत की ये बात है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कॉम्पलेक्स की सीढ़ियों पर आग की खतरनाक लपटें दिख रही है. इन सीढ़ियों से नीचे ही कूछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case