दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी के बेस अस्पताल में आग लग गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में स्थित आर्मी बेस अस्पताल (Army Base Hospital) में मंगलवार तड़के आग लग गई. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग तड़के करीब 3.50 बजे लगी. सूचना मिलने के तुरंत बाद, आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों (fire engines) को सेवा में लगाया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने कहा, "दिल्ली छावनी क्षेत्र के बेस अस्पताल (Hospital) में भीषण आग लग गई हैं. आग में चिकित्सा उपकरण (Medical Devices) क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
विस्तृत जानकारी का इंतजार है.......
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025 | Gautam Singhania ने भारत की Motorsports क्षमता पर क्या कहा?














