हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी आग, एक महिला घायल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आग उस समय लगी जब दुकान में पटाखे रखे जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद:

हैदराबाद के अबिड्स में पटाखे की एक दुकान में आग लग जाने से एक महिला मामूली रूप से झुलस गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आग उस समय लगी जब दुकान में पटाखे रखे जा रहे थे.

उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि एक महिला का हाथ मामूली रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दुकान से आग की लपटें निकलती और पटाखे फूटते दिखे, जबकि लोग दुकान से बाहर भागते नजर आए.

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gujarat Floods: गुजरात में Monsoon बना काल, बिगड़ गए हाल | Rains | Weather Update