पूर्वी दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी आग

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. 
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्नि शमन (Fire Brigade) सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर मिली और कुल नौ दमकल वाहनों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया.''

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चल सका है.

इसे भी पढ़ें : * "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

इसे भी देखें : संबित पात्रा का AAP पर हमला, बोले- "आबकारी नीति में हुआ घोटाला, सिसोदिया से पूछे सवाल"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MNS Leader's Son Abuses Woman Speaking Marathi: पहले ठोकी गाड़ी फिर महिला को हिंदी में दी गाली