दिल्ली के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की है. 59 साल के जल बोर्ड कर्मचारी को विधायक ने लात, घूसें और थप्पड़ मारने का आरोप है.
'आप' विधायक पर आरोप है उन्होंने जल बोर्ड के कर्मचारी पर कोताही बरतने का आरोप लगता हुए मारपीच की है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Featured Video Of The Day
Tariff War पर Rajnath Singh का America को 'चट्टान' जवाब, 'East India Company' की दिलाई याद