केदारनाथ धाम में DJ के गानों पर नाच रहे थे युवक, VIDEO सामने आने के बाद FIR दर्ज

इस वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डी.जे. बजाकर नाचने सहित हो-हल्ला कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो के सम्बन्ध में आस-पास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो कपाट खुले के बाद का नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंदिर के पीछे डीजे की धुन पर कुछ लोग नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कब का है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कपाट खुलने से पहले का वीडियो है. इस वीडियो के सामने आने लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. 

इस वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचने सहित हो-हल्ला कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो के सम्बन्ध में आस-पास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो कपाट खुले के बाद का नहीं है. इस प्रकरण में वादी श्री गिरीश देवली, प्रभारी अधिकारी बी.के.टी.सी. हाल केदारनाथ धाम द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग पर दी गई तहरीर के आधार पर धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) संबंधी अभियोग के तहत इन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है.

Advertisement

कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया जा रहा है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि उक्तानुसार वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Board Result 2025: 12 वीं बोर्ड में 490 अंक हासिल कर Second आए Harsh Pandey, क्या कुछ बताया?