सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर, जानिए अब अपनी सफाई में क्‍या बोले सिंगर

बेंगलुरू के विरगोनगर में ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 25-26 अप्रैल को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम को कथित तौर पर एक युवक ने कन्नड़ में गाने के लिए बार-बार कहा, जिस पर उन्होंने गुस्से में जवाब दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सिंगर सोनू निगम एक कॉलेज कार्यक्रम में प्रस्‍तुति थी, जिसके दौरान विवाद हो गया.
बेंगलुरु:

सिंगर सोनू निगम को बेंगलुरू में एक शो के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टिप्‍पणी करना महंगा पड़ा है. सोनू निगम इसे लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. शहर की पुलिस ने शनिवार को एक एफआईआर दर्ज की की है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर भी अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए पोस्ट किया और उनका दावा है कि उन्हें धमकाया गया था. 

बेंगलुरू के विरगोनगर में ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 25-26 अप्रैल को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम को कथित तौर पर एक युवक ने कन्नड़ में गाने के लिए बार-बार कहा, जिस पर उन्होंने गुस्से में जवाब दिया था. 

शो के दौरान सिंगर ने क्‍या कहा?

सिंगर ने कहा, "मैंने कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में गाने गाए हैं. जब भी मैं कर्नाटक आता हूं, मैं बहुत प्यार और सम्मान के साथ आता हूं. आप सभी ने मेरे साथ परिवार की तरह व्यवहार किया है." 

उन्होंने कहा, "जब भी मुझसे अनुरोध किया जाता है, मैं हमेशा कन्नड़ गाने गाता हूं. मैं उस युवक के जन्म से पहले से कन्नड़ में गाता रहा हूं, लेकिन मुझे उसका 'कन्नड़, कन्नड़' चिल्लाना पसंद नहीं आया. इस तरह के व्यवहार के कारण ही पहलगाम हमले जैसी घटनाएं होती हैं." 

सिंगर पर नफरत फैलाने का आरोप 

इस टिप्पणी से फिल्म निर्माता कार्तिक गौड़ा और कन्नड़ एक्टिविस्‍ट एसआर गोविंदू सहित कई लोगों ने नाराजगी जताई और निंदा की. शुक्रवार को कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके ने बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सोनू निगम के बयानों से कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप है. 

शिकायत में कहा गया, "बयानों ने कर्नाटक के विभिन्न भाषाई समुदायों में नफरत फैलाई है और हिंसा भड़कने की संभावना है.  सोनू निगम के बयान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे राज्य भर के लाखों कन्नड़ लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया है."

Advertisement

कन्नड़ समुदाय का अपमान का भी आरोप

साथ ही कहा, "25-26 अप्रैल को ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक संगीत कार्यक्रम को लेकर यह बताया गया कि एक छात्र ने श्सोनू निगम से कन्नड़ गीत गाने का अनुरोध किया. जवाब में निगम ने एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिसमें कहा गया, 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, यही कारण है कि पहलगाम में यह घटना हुई'... कन्नड़ गीत गाने के एक साधारण अनुरोध को एक आतंकवादी कृत्य से जोड़कर, जिसमें 26 लोग मारे गए थे निगम ने कन्नड़ समुदाय का अपमान किया और उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान को हिंसा और असहिष्णुता के बराबर बताया." संगठन ने कहा कि गायक के बयानों ने देश के विभिन्न हिस्सों में कन्नड़ लोगों पर "संभावित हमलों" के बारे में भी चिंता जताई है. 

शिकायत के आधार पर सिंगर के खिलाफ विभिन्‍न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, मानहानि और धार्मिक या भाषाई भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.  

Advertisement

अपने बचाव में सोनू निगम ने क्‍या कहा?

शनिवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सोनू निगम ने कहा कि कार्यक्रम में उन्हें जो सामना करना पड़ा, वह कन्नड़ गीत की मांग नहीं थी, बल्कि धमकी थी. 

उन्‍होंने कहा,  "जो चार-पांच लोग चिल्ला रहे थे, वे गुंडों की तरह थे... कई अन्य लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्हें यह याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम हमले के दौरान लोगों से उनकी भाषा नहीं पूछी गई थी. कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं... उन चार-पांच लोगों को यह याद दिलाना जरूरी था कि आप लोगों को आपको धमकाने की अनुमति नहीं दे सकते. आप लोगों को प्यार की धरती पर नफरत के बीज बोने नहीं दे सकते. वे मांग नहीं कर रहे थे, वे धमकी दे रहे थे."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla To Meet PM Modi: शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात
Topics mentioned in this article