झारखंड CM हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी को लेकर ED के खिलाफ रांची में FIR दर्ज

रांची में ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दबिश को लेकर रांची  अनुसूचित जाति-जनजाति (SCST) थाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से एक FIR दर्ज कराई गई है. ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने में लगे हैं.

रांची में ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से इससे पहले 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी. उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी.

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट' की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है.

मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किए जाने से पहले, आज सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ‘‘ठीक ढंग'' से करें.

इस बीच हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम के समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘केन्द्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है... हम पूरे राज्य की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे.

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद संजय सेठ ने एएनआई से कहा कि, "जाहिर तौर पर जांच होगी... वह क्यों भाग रहे हैं? उन्हें 10 बार बुलाया गया लेकिन वह पेश नहीं हुए... जब वह भागे तो दिल्ली तलब किया गया...सीएम के सुरक्षाकर्मियों को जवाब देना होगा कि सीएम 40 घंटे तक कहां थे और दिल्ली से रांची कैसे पहुंचे...अब इस राज्य की देखभाल केवल राष्ट्रपति ही कर सकते हैं...''

Featured Video Of The Day
Monsoon Session: PAK अखबारों में Rahul Gandhi हीरो... Jagdambika Pal का Congress पर हमला
Topics mentioned in this article