दिल्ली में खत्म हो सकता है मास्क न पहनने पर जुर्माना, DDMA की बैठक में फैसला : सूत्र

अभी मास्क न पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पहले यह जुर्माना 2 हजार रुपये था, लेकिन पिछली DDMA की बैठक में इसे कम कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्‍ट्र में भी शनिवार यानी आगामी दो अप्रैल से मास्‍क पहनना अनिवार्य नहीं होगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगने वाला जुर्माना खत्म हो सकता है. सूत्रों का कहना है आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई, जिस पर सभी की सहमति बनी. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकि है. दरअसल, कोविड प्रोटोकोल का पालन कराने के लिए अभी मास्क न पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पहले यह जुर्माना 2 हजार रुपये था, लेकिन पिछली DDMA की बैठक में इसे कम कर दिया गया था.

बता दें कि राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद कोरोना वायरस प्रतिबंधों में काफी हद तक ढ़ील दी गई है. इससे पहले सरकार ने 27 फरवरी को नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ ही कई तरह की पाबांदियों से लोगों को राहत देने का ऐलान किया था. इतना ही नहीं, निजी कार में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया था. 

महाराष्ट्र में भी मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं
गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में शनिवार यानी आगामी दो अप्रैल से मास्‍क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. कोविड के मामले में आई कमी के मद्देनजर राज्‍य में सभी कोविड-19 प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है. राज्‍य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मास्‍क के उपयोग की सलाह दी जाएगी, लेकिन यह अब अनिवार्य नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में शनिवार से मास्क अनिवार्य नहीं, हटाए गए सभी कोविड-19 प्रतिबंध
दिल्ली में कोरोना पाबंदियां खत्म, कार में यात्रा कर रहे लोगों को मास्क पहनना जरूरी नहीं, जानें क्या छूट मिली...
कार में अकेले होने पर भी मास्क लगाने के आदेश पर भड़का दिल्ली हाईकोर्ट, पूछा- अभी तक कैसे लागू है?

दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में उमड़े लोग, कोविड नियमों की उड़ाई धज्जियां

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Topics mentioned in this article