पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2016 में पेटेंट को मंजूरी देने का समय 72 महीने था. दिसंबर 2020 तक के जो आखिरी आंकड़े मेरे पास हैं, उनके अनुसार मंजूरी का समय घटकर 12 महीने हो गया है, कुछ मामलों में यह 24 महीने है. हम इसे और कम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वित्त मंत्री ने बताया कि पेटेंट के लिए घरेलू आवेदन बढ़ रहे हैं.
चेन्नई:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार पेटेंट के लिए दाखिल आवेदनों को मंजूरी देने का समय और कम करने के प्रयास कर रही है, जिसे पहले ही 72 महीनों से घटाकर 12 से 24 महीने किया जा चुका है. उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि पेटेंट के लिए घरेलू आवेदन बढ़ रहे हैं और 2021 में कुल 58,502 आवेदन किए गए, जबकि 28,391 को मंजूरी दी गई.

सीतारमण के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया, “2016 में जब स्टार्ट-अप नीति की घोषणा की गई थी, तो बहुत सारी नीतियां लाई गईं ताकि स्टार्ट-अप को पेटेंट आवेदन में सहायता मिल सके. 2016 में पेटेंट को मंजूरी देने का समय 72 महीने था. दिसंबर 2020 तक के जो आखिरी आंकड़े मेरे पास हैं, उनके अनुसार मंजूरी का समय घटकर 12 महीने हो गया है, कुछ मामलों में यह 24 महीने है. हम इसे और कम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें : भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें : इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति

ये भी पढ़ें : 'ऑनलाइन गेमिंग' के प्रभाव को लेकर सरकार चिंतित, जल्द ही बन सकते हैं नए कानून : अश्विनी वैष्णव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया