मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के आरोपों पर गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शनिवार को कहा कि वह मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मानहानि (Defamation) का केस करने जा रहे हैं. सिंह ने देशमुख पर वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देशमुख ने कहा, "परमबीर सिंह को आरोप साबित करने चाहिए. मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस फाइल करने जा रहा हूं."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे परमबीर सिंह के पत्र के आज सामने आने के बाद अनिल देशमुख ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी और मनसुख हिरेन मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता सामने आने के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी सच सामने आता जाएगा.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने पत्र में कहा है कि गृह मंत्री ने अपने कई पुलिस अफसरों से रेस्तरां, पब, बार और हुक्का पार्लर से पैसा इकट्ठा करने को कहा था. उन्हें हर माह 100 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया था.
READ ALSO: "हर महीने 100 करोड़ रुपये चाहते थे गृह मंत्री" : मुंबई के पूर्व कमिश्नर ने लगाए ये गंभीर आरोप
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी स्कोर्पियो पाए जाने से जुड़े मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) की गिरफ्तारी के बाद इस हफ्ते की शुरूआत में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह का तबादला कर होमगार्ड में भेज दिया गया था.
वीडियो: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का लेटर बम, महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप