बिहार: हीटवेव के कारण भोजपुर में पिछले 5 दिनों में 50 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

गर्मी के साथ ही बढ़ते हीटवेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. इस गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार:

भोजपुर में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. जिले में लू लगने से पिछले पांच दिनों में लगभग 50 लोगों की मौत की खबर है. वहीं कई लोग जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. इधर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज्यादा जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें.

बताया जाता है कि पिछले पांच दिनों में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 45 लोगों की मौत हुई है. वहीं लावारिस हालत में 5 शव बरामद किए गए हैं. जिसे स्थानीय थाना द्वारा पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस तरह भोजपुर में पिछले 5 दिनों में लू लगने से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

यूपी के अस्पताल में 72 घंटे में 50 से ज्यादा की मौत गर्मी के कारण नहीं हुई : जांच टीम

भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर दिया है. बिहार में गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता जा रहा है. गर्मी के साथ ही बढ़ते हीटवेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. इस गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं. इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हीटवेव की चपेट में आ रहे हैं.

देश के 60 करोड़ लोगों पर मंडरा रही बड़ी मुसीबत, आज नहीं संभले तो साल 2100 तक आएगी ‘आफत'

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| 100 जिले नक्सली आतंक से मुक्त! यहां पहली बार मन रही दिवाली
Topics mentioned in this article