राजस्थान CM अशोक गहलोत के भाई पहुंचे ED दफ्तर, फर्टिलाइजर स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया

फर्टिलाइजर घोटाले मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलो के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया था. उन्हें पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

फर्टिलाइजर स्कैम मामले (Fertilizer scam Case) में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot)  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे. ईडी ने समन जारी करके अग्रसेन को तलब किया था. ईडी ने फर्टिलाइजर स्कैम मामले में अग्रसेन गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया है. वह अपने वकील के साथ ईडी के मुख्यालय पहुंचे. ईडी अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर चुकी है. 

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर कथित उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय पिछले साल जुलाई में छापेमारी की थी. यह मामला उर्वरक के निर्यात को लेकर कथित घोटाले से जुड़ा है. भारतीय जनता पार्टी ने नवंबर 2017 में अग्रसेन गहलोत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2007 और 2009 के बीच, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने सब्सिडाइज़्ड फर्टिलाइज़र यानी उर्वरक का निर्यात किया था. 

गहलोत के भाई पर क्लोराइड पोटाश (Muriate of potash-MoP) के निर्यात का आरोप है. इस उर्वरक का निर्यात प्रतिबंधित है. Indian Potash Limited देश में MoP को आयात करती है और फिर इसे सब्सिडाइज़ रेट पर किसानों को बेचा जता है.

आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007-09 के बीच में जब वो IPL के ऑथराइज्ड डीलर थे, तब MoP सब्सिडाइज्ड रेट पर खरीदा और किसानों को बांटने के बजाय कुछ कंपनियों को बेच दिया, जिन्होंने फिर इसे इंडस्ट्रियल सॉल्ट का नाम देकर मलेशिया और सिंगापुर को निर्यात कर दिया. 

- - ये भी पढ़ें - -
* राहुल गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात, कब सुलझेगा राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा?
* पंजाब संकट का साइड इफेक्ट, राजस्थान CM अशोक गहलोत के OSD का इस्तीफा
* आंबागढ़ किले में घुस BJP सांसद ने लगाया आदिवासी झंडा, पुलिस ने गिरफ्तार किया

वीडियो: कांग्रेस का अब राजस्थान पर मंथन, जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होने की चर्चा

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: परमाणु हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में NDTV Reporter | Ground Report
Topics mentioned in this article