पिटबुल और डॉबरमैन के हमले में महिला वैज्ञानिक घायल, कुत्तों के मालिक, चालक और सहायक पर केस

पिटबुल और डॉबरमैन के हमले में महिला वैज्ञानिक बुरी तरह घायल हो गई थीं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. वहां उनकी नाक का ऑपरेशन हुआ. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में मुंबई के पवई इलाके में दो पालतू कुत्तों ने 37 साल की एक महिला वैज्ञानिक पर हमला कर दिया. इस घटना में घायल होने के बाद वैज्ञानिक को नाक की सर्जरी करानी पड़ी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले दोनों कुत्ते (एक पिटबुल और एक डॉबरमैन) दिवेश विर्क नामक व्यक्ति के हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना 22 मार्च की सुबह की है. 

क्या कहना है पुलिस का

उन्होंने बताया कि जिस समय कुत्तों ने महिला वैज्ञानिक पर हमला किया उस दौरान ये कुत्ते विर्क के चालक और घरेलू सहायिका की देखरेख में थे. अधिकारियों ने बताया कि कुत्तों के मालिक, चालक और घरेलू सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान एक निजी फर्म में कार्यरत अनुसंधान वैज्ञानिक ऋचा कौशिक अरोड़ा पवई के जलवायु विहार स्थित अपने फ्लैट की ओर जा रही थीं.

आरोपी घरेलू सहायिका और चालक विर्क की कार में कुत्तों के साथ वहां पहुंचे. विर्क का घर महिला के फ्लैट के पड़ोस में ही है.अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका ने कुत्तों के पट्टे पर नियंत्रण खो दिया. इसके बाद दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले में वैज्ञानिक के चेहरे, नाक, हाथ और पैर पर घाव हो गए.उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक को उनके ससुर और एक अन्य व्यक्ति ने निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां उनकी नाक का ऑपरेशन करना पड़ा. 

इस घटना की सूचना मिलने पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची.अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस ने 23 मार्च को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: औरंगजेब से लेकर कुणाल कामरा तक: महाराष्ट्र ने 3 हफ्तों के बजट सत्र में क्या खोया-क्या पाया?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Where Is Imran Khan: क्या Adiala Jail में मौत हो गई? Sisters Assaulted का सच! | Siddharth Prakash
Topics mentioned in this article