प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो पिता ने बेटे की कर दी हत्या, हाथ काटकर शव झाड़ियों में फेंका

मृतक के परिजन द्वारा पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं करने पर उसके पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और उसने हत्या करना कबूल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मध्यप्रदेश में पिता ने बेटे की हत्या कर दी. (प्रतिकात्मक तस्वीर)
देवास (मप्र):

मध्यप्रदेश के देवास जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 15 साल के बेटे की कथित तौर पर बेरहमी से दोनों हाथ काटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और उसकी 35 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में सोमवार को हुई. हत्या करने के बाद कातिल पिता मोहनलाल कलौता ने अपने बेटे हरिओम के कटे हाथ करीब 400 फुट गहरे बोरवेल में डाल दिए और उसकी लाश खेत के किनारे झाड़ियों में फेंक दिए.

पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई महिला के साथ मोहनलाल के अवैध संबंध थे और हरिओम ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद महिला ने किशोर को रास्ते से हटाने और ऐसा नहीं करने पर खुद जान देने का दबाव बनाया, जिसके कारण पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया, ‘‘15 वर्षीय हरिओम की हत्या सोमवार को कर दी गई थी और उसका शव घर से दूर फेंक दिया गया था. मामले में आरोपी उसका पिता मोहनलाल है. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.''

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक किरण शर्मा ने बताया, ‘‘इस मामले में मोहनलाल के जिस 35 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध थे, उसे भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहनलाल के आरोपी महिला के साथ पिछले 5 साल से अवैध संबंध थे. हत्या से पहले हरिओम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इस स्थिति के बाद मोहनलाल को लगा कि वह सबको बता देगा तो उसे मौत के घाट उतार दिया.''

उन्होंने कहा कि सोमवार को हरिओम के लापता होने के बाद भी परिजनों ने पुलिस की मदद नहीं ली थी और मंगलवार शाम को उसका शव गांव के बाहर खेत के पास पड़ा मिला था. उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए थे.

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने देर रात तक मौके पर तलाशी ली, लेकिन कटे हुए हाथ और कपड़े आदि का पता नहीं चल सका था. अगले दिन मंगलवार को भी कई घंटे तक पुलिस खोज में लगी रही, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगे. उन्होंने कहा कि इसी बीच, जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना, धारदार हथियार से हाथ काटना व सिर पर चोट होना पाए जाने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं करने पर उसके पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और उसने हत्या करना कबूल लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर कटे हुए हाथों को पुलिस ने बोरवेल से शुक्रवार रात को निकाला. इसके अलावा, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराता, रस्सी आदि भी बरामद कर लिए. पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article