नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी पिता हुआ गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है.  पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
फरीदाबाद:

13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी पिता को महिला थाना की सेंट्रल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपेश है. महिला थाना की पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश के मुकदमे में गिरफ्तार किया है. आरोपी ड्राइवर का काम करता है.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है.  पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

बता दें कि फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें-

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को होगी मतों की गणना

Noida Twin Tower Demolition: नोएडा का टि्वन टावर ध्वस्त, 9 सेकेंड में मलबा बन गईं 40 मंजिला इमारतें

Featured Video Of The Day
Waqf Bill के समर्थन में अल्पसंख्यक मोर्चे के BJP नेताओं ने Shaheen Bagh में पदयात्रा निकाली
Topics mentioned in this article