किसान आज दिल्ली के लिए मार्च करेंगे, नोएडा पुलिस ने रास्तों पर बैरियर लगाए

भारतीय किसान परिषद ने नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर पदयात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचने की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा के महामाया से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर को दिल्ली से जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं और दिल्ली पुलिस व गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है. नोएडा पुलिस ने कई रूट डायवर्जन भी किए हैं.

भारतीय किसान परिषद ने नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली की ओर किसानों के कूच करने की घोषणा की है. किसान भूमि अधिग्रहण से विस्थापित परिवारों के लिए 10% विकसित भूखंडों के आवंटन, नए कानूनी लाभों के कार्यान्वयन और किसान कल्याण के लिए राज्य समिति की सिफारिशों को अपनाने आदि की मांग कर रहे हैं. किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे अन्य किसान समूह भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी जैसी मांगों को लेकर मार्च निकाल रहे हैं.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही है. शंभू बॉर्डर पर देश के सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद दोनों मंचों ने फैसला लिया है कि हम जरूरी सामान लेकर शांतिपूर्वक पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अगर सरकार हमें जाने देती है तो अंबाला के अलावा कुछ जगहों पर जत्था ठहराव करेगा. सर्दी का मौसम है और ठंड भी बहुत ज्यादा होगी. हम लोगों ने अब सब हरियाणा की जनता पर छोड़ दिया है. हरियाणा के कृषि मंत्री ने एक बयान दिया था कि अगर किसान पैदल आना चाहते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं है. हम चाहते हैं कि सरकार अब अपने बयान पर कायम रहे. हम लोगों ने अपने जत्थे का नाम (मरजीवादीयां दा जत्था) रखा है. अगर सरकार हमें रोकती है तो हम देश के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर के साथ पंजाब-हरियाणा के लोगों को यह संदेश देना चाहेंगे कि इन लोगों ने हमें 10 महीने से रोके रखा था और आज भी रोक रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता लगातार टीवी डिबेट में झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम लोग कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग नहीं करेंगे. देश की मोदी सरकार किसान मजदूरों से बात नहीं करना चाहती है. अगर वह ठोस प्रपोजल लाते हैं तो सुखद हल निकल सकता है.

उन्होंने बताया कि पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और सूचना मिली है कि उनका वजन पांच किलो कम हुआ है. उनकी सेहत बिगड़ रही है. दिल्ली कूच के लिए पहले जत्थे में सभी किसान यूनियन के लीडर ही होंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को सरवन सिंह पंढेर ने बताया था कि 26 नवंबर को जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. अनशन के 10 दिन बाद 6 दिसंबर को हम जत्थों के साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. हमारे साथ कोई भी वाहन नहीं होगा. इस साल 18 फरवरी के बाद से केंद्र सरकार से हमारी कोई बातचीत नहीं हो पाई है. अगर सरकार बातचीत कर कुछ रास्ता निकालेगी, तो यह सुखद होगा.

Featured Video Of The Day
GST घटा तो आपकी रोज की चीजों पर कितना घटेगा दाम? | PM Modi | NDTV India