फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल रवाना होगा पहला जत्था

किसान दिल्ली कूच के जरिए, केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर दबाव बनाना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर लाइन से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) के अनुसार 101 किसानों का जत्था  21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. बता दें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली मार्च करने से रोक दिया था. किसान दिल्ली कूच के जरिए, केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर दबाव बनाना चाहते थे.

पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए किसान मजदूर मोर्चा के नेता पंधेर ने पिछले 11 महीनों से शंभू और खनौरी में डेरा डाले किसानों की मांगें नहीं मानने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था," दोनों मंचों (एसकेएम-गैर राजनीतिक, केएमएम) ने आज फैसला किया कि 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को शंभू सीमा से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा."

26 जनवरी को निकालेंगे ‘ट्रैक्टर मार्च'

किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को ‘ट्रैक्टर मार्च' निकालने का उनका कार्यक्रम बरकरार है. पिछले साल 8, 12, 15 और 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुईं, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.

Advertisement

Topics mentioned in this article