किसान और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में एक किसान की मौत, मांग को लेकर धरना देने का ऐलान

खराब हुई फसल के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा आज चंडीगढ़ में धरना देने का ऐलान किया गया है. वहीं ,किसान प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

किसान प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.

संगरूर, पंजाब:

पंजाब के संगरूर ज़िले के लोंगोवाल में किसान और पुलिस वालों के बीच झड़प हुई. इस दौरान एक किसान की मौत हो गई. संगरूर पुलिस का कहना है कि किसान की मौत खुद एक प्रदर्शनकारी के ट्रैक्टर के नीचे आकर हुई. संगरूर पुलिस ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर के नीचे आ कर कुचला गया है. जबकि पंजाब पुलिस का एक इंस्पेक्टर बाल-बाल बचते दिख रहा है.

बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन
दरअसल, पंजाब और हरियाणा के 16 किसान संगठनों ने बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार 22 अगस्त को चंडीगढ़ का घेराव करके पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल का विरोध करने का फैसला किया था. बताया जा रहा है कि किसानों के इस प्रदर्शन से पहले बड़े किसान नेताओं को पुलिस ने नज़रबंद और हिरासत में लिया था.

ट्रैक्टर के नीचे आने से एक किसान की मौत
संगरूर के लोंगोवाल में जब किसान चंडीगढ़ की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसने की झड़प हुई. इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे आने से एक किसान बुरी तरह घायल हो गया,  उसे पटियाला अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

किसानों ने आज चंडीगढ़ में धरना देने का किया ऐलान
इसके बाद खराब हुई फसल के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा आज चंडीगढ़ में धरना देने का ऐलान किया गया है.वहीं , किसान प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.

Advertisement

पंचकूला से चंडीगढ़ और मोहाली जाने वाले रास्तों पर भारी पुलिस फोर्स  तैनात
पंचकूला से चंडीगढ़ और मोहाली को जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी भारी पुलिस फोर्स  तैनात की गई.इन सभी बॉर्डर पर हैवी बैरिगेटिंग कर हथियारों से लैस रिजर्व फोर्स तैनात है.पंचकूला से किसानों को जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा . इसके लिए पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस  हाई अलर्ट पर है.ट्राईसिटी में तीनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत  नाकाबंदी की और कई किसान नेताओं को नजरबंद किया गया .पुलिस ने पंचकूला के पिंजौर में किसान नेता करम सिंह को देर रात ही नजर बंद कर लिया.किसान नेता करम सिंह ने फोन पर जानकारी दी .

Advertisement

10 हज़ार से भी ज्यादा किसान चंडीगढ़ घेराव के लिए करेंगे कूच
आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 16 किसान जत्थेबंदियों ने आज के लिए ट्रैक्टर रैली और चंडीगढ़ घेराव का आह्वाहन किया है. जानकारी के मुताबिक, इन सभी जगहों से 10 हज़ार से भी ज्यादा किसान चंडीगढ़ घेराव के लिए कूच करेंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article