प्रधानमंत्री के ‘‘परजीवी’’ कहने से किसान समुदाय को गहरा दुख पहुंचा: किसान नेता

दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गाजीपुर में संवाददाताओं से बातचीत में किसान नेताओं दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी और राकेश टिकैत ने यह बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
किसान नेता दर्शन पाल (फाइल फोटो)
गाजियाबाद:

केंद्र के नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) का विरोध कर रहे किसान संगठनों (Farmer organizations) के नेताओं ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किसानों को ‘‘परजीवी'' कहे जाने से किसान समुदाय को बहुत गहरा दुख पहुंचा है. किसान नेताओं ने समुदाय का आह्वान किया और कहा कि वह ‘‘कूटनीतिक गाली गलौज'' का जवाब ‘‘कूटनीतिक दंड'' के जरिए सरकार को खारिज करके दे. दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गाजीपुर में संवाददाताओं से बातचीत में किसान नेताओं दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी और राकेश टिकैत ने यह बात कही.

Kisan Andolan: क्या राकेश टिकैत के पास है करोड़ों की संपत्ति? जानिए टिकैत की ही जुबानी

किसान नेताओं ने रविवार को देशभर में कैंडल मार्च और टॉर्च जुलूस निकालने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों और दिल्ली की सीमाओं पर नवंबर से चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘यह आयोजन रात सात से आठ बजे तक किया जाएगा.'' पाल ने कहा कि किसान पंचायतों के जरिए वे सरकार पर अपनी मांग मानने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि प्रदर्शन खत्म हो सकें. उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान में पूरे देश के किसान शामिल हैं.'' ब्रिटेन की संसद में किसान आंदोलन पर चर्चा का जिक्र करते हुए पाल ने कहा, ‘‘सरकार को हमारी समस्या को समझना चाहिए.''

आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों पर हरियाणा के कृषि मंत्री का विवादित बयान

राजेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में किसानों को ‘‘कूटनीतिक गालियां'' दीं. उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को परजीवी बताकर उन्होंने पूरे किसान समुदाय को बहुत गहरी चोट पहुंचाई है. प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य के जरिए देश के किसानों को जो जख्म दिए हैं उन्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.'' राजेवाल ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ ‘‘कूटनीतिक गाली गलौज'' की है और किसानों को इसे खारिज कर ‘‘कूटनीतिक दंड'' देना चाहिए. चढूनी ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक किसान दिल्ली की सीमाओं से हटने वाले नहीं हैं. टिकैत ने कहा कि किसान ‘‘दिल्ली के अतिथि'' हैं जो राष्ट्रीय राजधानी में आते रहेंगे और अपने खेतों की देखभाल के लिए घर भी जाते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन वार्ता का माध्यम सिंघू बॉर्डर ही होना चाहिए.''

Advertisement

Video: हरियाणा के कृषि मंत्री ने किसानों पर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya