पीएम मोदी ( PM MODI ) की ओर से तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद विभिन्न दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं . पश्चिम बंगाल ( West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata banerjee) ने पीएम की घोषणा के बाद किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ काफी संघर्ष किया है. यह जीत उनकी है. बता दें कि पिछले एक साल से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे.
सीएम ममता बनर्जी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हर एक किसान को मेरी हार्दिक बधाई, जिसने लगातार संघर्ष किया और विचलित नहीं हुए. यह आपकी जीत है! इस लड़ाई में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
वहीं राहुल ने एक ट्वीट कर कहा कि इन कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसानों ने अपने 'सत्याग्रह से अन्याय का सिर झुका दिया.'
कृषि कानून वापस लेने के PM के ऐलान के बाद बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम.....'
बता दें कि किसानों के आंदोलन को भी एक साल पूरे हो गए हैं. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!'