ये कैसी गुंडई ! कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को चलती गाड़ी से घसीटा

अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपी कार चालक को काबू में लाया गया और उससे गाड़ी की चाबी छीनी गई. कार चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार चालक नशे की हालत में लग रहा था.
फरीदाबाद:

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पोस्ट चालान कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक कार चालक ने बुरी तरह से घसीट डाला. पुलिसकर्मी ने जब कार चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो उसे गुस्सा आ गया और आरोपी ने कार तेजी से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मी कार चालक की सीट के गेट से लटका हुआ था. सड़क पर भीड़ होने के चलते कार चालक गाड़ी को ज्यादा दूर तक भाग नहीं सका और उसे पुलिस ने किसी तरह से रोक लिया. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड की जान बाल-बाल बची है.

दरअसल बीते शाम बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर बीच रोड पर एक कार चालक सवारी भर रहा था. जिससे की रोड बाधित हो रहा था. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वहां आई और पुलिस वालों ने उससे गाड़ी के कागज मांगे. तभी कार चालक और ट्रैफिक पुलिस कर्मी की आपस में बहस होने लगी. इस दौरान सवारी की जान जोखिम में डालकर आरोपी ने तेज रफ्तार में कार भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी को रोड पर घसीटते हुए ले गया.

अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से कार चालक को काबू में किया गया और उस थाने ले जाया गया. कार चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में लग था.

Advertisement

Video : NEET पेपर लीक मामले में Ravi Aatri गैंग का भी नाम

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?