फैशन डिजाइनर रोहित बल की हालत गंभीर
नई दिल्ली:
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार वो फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बता दें कि श्रीनगर में जन्मे रोहित बल ने अपना करियर 1986 में शुरू किया और वह देश के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक हैं.
62 वर्षीय रोहित बल कथित तौर पर शराब की लत से जूझ रहे थे और समय-समय पर रीहैब के लिए आते जाते रहते थे. पिछले साल नवंबर में बल की हालत काफी खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy