राजौरी में आतंकी हमले के दौरान पालतू कुत्ते की सतर्कता से बची परिवार की जान

निर्मल देवी का परिवार अपने पालतू कुत्ते 'माइकल' का उनकी जान बचाने के लिए शुक्रगुजार, आतंकियों की आहट मिलते ही लगातार तेज भौंकता रहा कुत्ता

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनगरी में आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने विलेज डिफेंस कमेटी को दिए गए हथियारों की जांच की.
धनगरी (राजौरी):

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धनगरी गांव में एक पालतू कुत्ते ने अचानक भौंकना शुरू कर दिया. उसके इस व्यवहार के कारण उसे पालने वाले परिवार के लोग सतर्क हो गए और उनके घर पर हुए आतंकी हमले में उनकी जान बच गई. सिर्फ यही परिवार नहीं, बल्कि उनके पड़ोस के कम से कम तीन परिवार आतंकी हमले से बचा गए.

अधिकारियों ने कहा कि रविवार को अपर डांगरी गांव में चार घरों पर आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में अल्पसंख्यक समुदाय के चार लोग मारे गए और छह घायल हो गए.

हालांकि, निर्मल देवी का परिवार अपने पालतू कुत्ते 'माइकल' का उनकी जान बचाने के लिए शुक्रगुजार है. कुत्ते के तेज़ भौंकने से निर्मल देवी और उनकी पोती सतर्क हो गईं और बाहर जाकर पता लगाने लगीं कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है. उन्होंने जल्द ही एके-राइफलों की खड़खड़ाहट सुनी. जल्द ही परिवार को मारने के लिए परिसर में घुसे आतंकवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी.

निर्मल देवी ने कहा, "मैं और मेरी पोती रसोई में थे जब हमारे पालतू कुत्ते ने तेज भौंकना शुरू कर दिया. मेरी पोती ने मुझे बताया कि माइकल कभी भी इतना तेज नहीं भौंकता, जब तक कि कोई खतरा न हो."

माइकल निर्मल देवी के घर के मुख्य द्वार के पास बंधा हुआ था. उसने साफ तौर पर आतंकवादियों को परिसर की ओर बढ़ते हुए देखा और आसन्न खतरे के बारे में परिवार को चेतावनी देने के लिए निरंतर भौंकता रहा.

निर्मल देवी ने कहा कि, "मैं चिंतित हो गई और उस कमरे की ओर भागी जहां मेरे पति सो रहे थे. मैंने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फिर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. निर्मल देवी ने कहा, "लेकिन तब तक आतंकवादी गेट से घुस आए थे और परिसर में थे."

Advertisement

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने माइकल पर गोली चलाई लेकिन वह बाल-बाल बच गया. जिस स्थान पर उसे बांधा गया था, वहां आज भी गोलियों के निशान दिखाई देते हैं. माइकल का भौंकना बंद करने के बाद दो आतंकवादी एक कमरे में घुस गए. उन्होंने टेलीविजन पर गोलीबारी की और भाग निकले." निर्मल देवी ने कहा कि माइकल की सतर्कता ने उनके परिवार को बचा लिया.

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों को अहसास हुआ कि अंदर कोई नहीं है और वे अंदर नहीं घुसे." निर्मल देवी ने कहा कि माइकल के भौंकने से बगल में रहने वाले दो परिवार भी सतर्क हो गए और उन्होंने भी अपने घरों के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि कुत्ते के चेतावनी देने के कारण क्षेत्र में कई अन्य लोग जीवित हैं और हम कह सकते हैं कि उसने कई लोगों की जान बचाई." 

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article