Coronavirus: तिहाड़ जेल में कैदियों के मुलाकात पर पाबंदी, अब तक 130 कैदी कोरोना से संक्रमित

तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हुआ है ,जिनमें 2 की मौत हुई है ,118 ठीक हो चुके हैं जबकि 10 कैदियों का इलाज चल रहा है. इसी तरह 293 जेल स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं जिनमें सभी ठीक हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हुआ है. (प्रतीकात्म तस्वीर)
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Cases : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में 5 अप्रैल से कैदी अपने परिवारों वालों से मुलाकात (Family Mulaqat ) नहीं कर पाएंगे. यह मुलाकात अगले आदेश तक बंद की गई. हालांकि कैदियों के वकील उनसे मुलाकात कर सकते हैं. तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हुआ है ,जिनमें 2 की मौत हुई है ,118 ठीक हो चुके हैं जबकि 10 कैदियों का इलाज चल रहा है. इसी तरह 293 जेल स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं जिनमें सभी ठीक हो गए हैं. तिहाड़ जेल के डीजी के मुताबिक 15 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा कैदियों को अपने परिवार वालों से संपर्क करने के लिए टेलीफोन (Telephone) की सुविधा और ई-मुलाकात (e-Mulaqat) की सुविधा  नियमानुसार उपलब्ध जारी रहेगी.

दिल्ली में अभी लॉकडाउन का विचार नहीं, जरूरत पड़ी तो शहर के लोगों से सलाह लेकर करेंगे फैसला: CM केजरीवाल

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना (Delhi Corona Updates) के नए मामलों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दिल्‍ली में नए मामलों की संख्‍या 2500 के आंकड़े को पार कर गई. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए. इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 8 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 8 दिसंबर को कोरोना के 3188 मामले रिपोर्ट हुए थे.कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के पार हो गया है. यह 8 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हज़ार के पार हो गई है.

Advertisement

कोरोना केसों में उछाल के बीच दिल्‍ली सरकार ने 33 निजी अस्‍पतालों में 220 ICU बेड बढ़ाने का दिया आदेश

Advertisement

दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 10,498 है.18 दिसंबर के बाद यह एक्टिव मामलों की सबसे ज्यादा संख्‍या है. 18 दिसंबर को 11,419 एक्टिव केस थे.दिल्‍ली में रिकवरी रेट 96.76% जबकि एक्टिव मरीज़ 1.57% हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट- 3.57% है. गुरुवार के 2790 मामलों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक 6,65,220 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1121 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 6,43,686 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 11,036 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 78,073 टेस्‍ट हुए इस तरह अब तक हुए कुल 1,46,53,735 टेस्‍ट हो चुके हैं.

Advertisement


गुरुवार की बात करें तो भारत में कोरोना के नए मामलों में 35 फीसदी उछाल के साथ 72,330 दर्ज किए गए. यह इस साल के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,221,665 हो गई है. कोरोना के कारण कुल मृतकों की संख्या 1,62,927 हो गई है. चिंता की बात ये है कि इस बार की लहर में रिकवरी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में 40 हजार 382 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए हैं, जिसके बाद अब तक ठीक होने वालों की संख्या 11,474,683 हो गई है और रिकवरी रेट गिरकर 93.89 फीसदी हो गया है. 
 

Advertisement

Video : दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूल बंद रखने के निर्देश

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की