‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से मुफ्त में हुआ इलाज तो परिवार ने PM मोदी का जताया आभार

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत व्यक्ति सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है. खास बात यह है कि इस योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी शामिल किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयुष्मान योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का आभार जता रहे हैं.
जबलपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' जबलपुर निवासी कोमल प्रसाद साहू के लिए वरदान साबित हुई है. पैसे की तंगी के चलते अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ कोमल प्रसाद साहू का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हुआ है. योजना के लाभार्थी पीएम मोदी का आभार जता रहे हैं.

आईएएनएस से बातचीत के दौरान लाभार्थी 72 वर्षीय कोमल प्रसाद साहू ने कहा है कि वह आंबेडकर वार्ड के रामनगर इलाके में रहते हैं. अचानक बीमार हो गए थे. अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ थे. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत उनका कार्ड बना था. इस कार्ड के तहत अस्पताल में उनका मुफ्त में इलाज हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी मिली थी. स्थानीय विधायक और पार्षद की मदद से हमारा आयुष्मान कार्ड बना. गरीबों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहते हैं.

लाभार्थी कोमल प्रसाद साहू के बेटे ने बताया कि उनके पिता अचानक बीमार हो गए थे. आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से हम उनका इलाज कराने में असमर्थ थे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत उनके पिता का इलाज अस्पताल में मुफ्त में हुआ. उनके इलाज में हमारा एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ. इस योजना के लिए हम परिवार सहित पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत व्यक्ति सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है. खास बात यह है कि इस योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी शामिल किया जा रहा है और जिला स्तर पर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इस योजना के तहत मरीज देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इलाज करा सकते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ