2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोट जब्त, सीक्रेट ऑपरेशन में 2 लोग गिरफ्तार

सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक समर्पित टीम को नियुक्त किया गया था. इस संबंध में गुप्त सूत्रों को विशेष कार्य सौंपे गए थे. इस सिंडिकेट के सदस्यों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई और आवश्यक कार्रवाई के मुताबिक खुफिया जानकारी इकट्ठी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली पुलिस ने सीक्रेट ऑपरेशन चलाते हुए दो लोगों को नकली नोट की तस्करी में गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दिल्ली पुलिस ने 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था. एफआईसीएन की तस्करी पड़ोसी देशों से बिहार और फिर दिल्ली तक की जाती थी.

साउथ वेस्टर्न रेंज, स्पेशल सेल की एक टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोग बिहार के रहने वाले हैं. इनमें से एक राम प्रवेश और दूसरा अली असगर है जो रक्सौल से है. दोनों के पास से 500 रुपये के कुल 582 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. आरोपी व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय FICN रैकेट का हिस्सा थे. 

सीक्रेट ऑपरेशन से किया गिरफ्तार

सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक समर्पित टीम को नियुक्त किया गया था. इस संबंध में गुप्त सूत्रों को विशेष कार्य सौंपे गए थे. इस सिंडिकेट के सदस्यों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई और आवश्यक कार्रवाई के मुताबिक खुफिया जानकारी इकट्ठी की गई. टीम की कठोर कोशिशों से पता चला कि नेपाल रक्सौल सीमा से भारत में FICN की आपूर्ति की जा रही है. यह भी पता चला कि इन तस्करों द्वारा इस मार्ग से दिल्ली और एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में FICN की आपूर्ति की जा रही थी. यह भी पता चला कि इन तस्करों द्वारा इस मार्ग के माध्यम से दिल्ली और एनसीआर सहित देश के विभिन्न भागों में एफआईसीएन पहुंचाया जा रहा था. 6 जुलाई को रैकेट के एक प्रमुख सदस्य के बारे में सूचना मिली थी. 

Advertisement

इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए आनंद विहार टर्मिनल के फुटऑवर ब्रिज के पास एक जाल बिछाया गया. गुप्त सूचना देने वाले की सूचना पर रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी पहचान राम प्रवेश के रूप में हुई. उसके कब्जे से 500 रुपये के 578 नकली नोट बरामद हुए जिनकी कीमत 2.89 लाख रुपये है. 

Advertisement

पूछताछ में दोनों ने किए कई खुलासे

आरोपी राम प्रवेश राय से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में ठेकेदार के रूप में काम करता है और उससे वह ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाता है. जल्दी पैसा बनाने के लिए उसने अपने सहयोगी अली असगर के साथ एफआईसीएन की तस्करी शुरू कर दी. वह अली से मुजफ्फरपुर में अपने गांव में मिला था. इसके बाद 12 जुलाई को अली असगर को मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार किया गया. पीसी रिमांड के दौरान, अली असगर की निशानदेही पर, 500 रुपये के FICN के 4 नोट भी बरामद किए गए. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान अली असगर ने खुलासा किया कि आसिफ नाम का व्यक्ति रैकेट का सरगना है. आसिफ, नेपाल सीमा से एफआईसीएन की तस्करी करता है. आसिफ एक आदतन अपराधी है और उसे पहले भी स्पेशल सेल द्वारा एफआईसीएन के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. अली असगर ने यह भी खुलासा किया कि आसिफ अंसारी नामक एक व्यक्ति के साथ मिलकर नेपाल या बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान से FICN खरीदता है और उसे भारत-नेपाल या भारत-बांग्लादेश सीमा के पार भेजता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: PM Modi ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत | NDTV India
Topics mentioned in this article