Fake News Amid Ind-Pak Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई गलत खबरें चल रही हैं. भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं. इसे रोकने के लिए नागिरकों को सतर्क रहना होगा. इस बेहद संवेदनशील समय में हमें बहुत सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसी सिलसिले में PIB Fact Check ने कई खबरों को फेक बताया है. बीती रात कई ऐसी झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही थीं, आपको दिखाते हैं वो खबरें जो झूठ निकलीं.
फेक न्यूज- दो दिन ATM बंद रहेंगे, सच्चाई- ATM सेवाएं सामान्य
सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर फैली कि एटीम दो दिन बंद रहेंगे. लेकिन सच्चाई यह है कि सभी बैंकों की एटीम सेवाएं सामान्य चल रही है. वायरल मैसेज में कहा गया कि साइबर अटैक की आशंका के कारण 2-3 दिन एटीएम बंद रहेंगे.
फेक न्यूज- NSA डोभाल का फेसबुक पोस्ट, सच्चाई- NSA का फेसबुक अकाउंट नहीं है
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के फेसबुक पोस्ट के जरिए भी एक फेक न्यूज फैलाई गई. इसमें यह बताया गया कि पाकिस्तान द्वारा साइबर अटैक की बात लिखी गई थी. लेकिन हकीकत यह है कि अजीत डोभाल का कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है.
फेक न्यूज- PoK सुखोई SU-30MKI क्रैश, सच्चाई- 2014 की तस्वीर
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भारत के सुखोई SU-30MKI के क्रैश होने की खबर फैली. लेकिन पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया कि इस फर्जी दावे के साथ शेयर की गई तस्वीरें 11 साल पुरानी है.
फेक न्यूज- दिल्ली में मुसलमानों ने शुरू की आगजनी, सच्चाई- दिल्ली हाट में लगी आग का वीडियो
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश से एक वीडियो वायरल किया गया कि दिल्ली में मुस्लिमों ने आगजनी की है. जबकि हकीकत यह है कि जिस वीडियो के जरिए इस दावे को फैलाया जा रहा था, वो 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग का है.
फेक न्यूज- राजौरी में आर्मी के पुल पर फिदायीन हमला, सच्चाई- ऐसा कोई अटैक नहीं
यह फेक न्यूज फैलाया गया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आर्मी के पुल पर फिदायीन हमला किया गया. लेकिन पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया कि ऐसा कोई हमला नहीं किया गया है.
- फेक न्यूज- भारत के मिलिट्री कॉलोनी पर पाक का हमला, सच्चाई- वीडियो इंडोनेशिया का
- फेक न्यूज- पाकिस्तान का बड़ा MLRS अटैक, सच्चाई- 3 साल पुरानी वीडियो गेम की तस्वीर
- फेक न्यूज- गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ, सच्चाई- 2021 का कहीं और का वीडियो
- फेक न्यूज- जालंधर में ड्रोन हमले से आग, सच्चाई- कहीं और का फर्जी वीडियो
- फेक न्यूज- पाक मिसाइल हमले से धमाका, सच्चाई- 2020 बेरूत ब्लास्ट का वीडियो
इन सब के अलावा भी कई तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं. जिसमें चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स भी शामिल है. लेकिन इन सब फर्जी खबरों से बचने के लिए जरूरी है कि आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. एनडीटीवी लगातार सटीक और सही जानकारियां आप तक पहुंचा रहा है. साथ ही फर्जी खबरों से बचने के लिए पीआईबी का फैक्ट चेक भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - विदेश सचिव ने पाक की धर्म वाली नापाक साजिश का किया पर्दाफाश