आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली करने वाले अंतरराज्‍यीय रैकेट का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में यह पाया गया कि जबरन वसूली करने वाले 100 से अधिक मोबाइल फोन और 1000 से अधिक सिम कार्डों का उपयोग कर रहे थे. जांच के दौरान पता चला कि ये लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के तहसील नगर के आसपास मेवात क्षेत्र से गैंग चला रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना नासिर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया. 
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से वसूली करने वाले रैकेट के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने सहयोगियों के साथ कई लोगों को इंटरनेट पर उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन वसूली कर रहा था. आरोपी ने जबरन वसूली के पैसे से एक बोलेरो एसयूवी कार खरीदी थी, उसके फर्जी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिसमें कुल 2,39,000 रुपये हैं. 

क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी आलोक कुमार के मुताबिक,  2 अक्टूबर को एक सीनियर सिटीजन ने एक शिकायत देकर कहा कि उसे अलग-अलग नंबरों से जबरन वसूली के कॉल आ रहे हैं और कॉल करने वाला खुद को यूट्यूब का अधिकारी बता रहा है.  वे यह कहकर मोटी रकम की मांग कर रहे हैं कि उन्हें एक लड़की से शिकायत मिली है.  शिकायत में लड़की ने कहा है कि सीनियर सिटीजन ने उसके साथ गलत काम किया है. कॉल करने वाले ने कहा कि इसका उसके पास वीडियो भी है. 

आलोक कुमार के मुताबिक, कॉलर ने आगे कहा कि वो अपने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड होने से हटाने के लिए यू-ट्यूब के लोगों से संपर्क करे. तथाकथित यूट्यूब के फर्जी अधिकारियों ने उसका वीडियो अपलोड न करने के लिए उससे पैसे की मांग की. अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से उसने अपने बैंक खातों से लगभग 4,00,000 रुपये जबरन वसूलीकर्ता द्वारा बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए क्योंकि उन्होंने उसे मांगे गए पैसे का भुगतान करने के लिए कहा था, अन्यथा उसे बलात्कार के मामले में झूठा फंसाया जाएगा और उसका अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड किया जाएगा.  

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में यह पाया गया कि जबरन वसूली करने वाले 100 से अधिक मोबाइल फोन और 1000 से अधिक सिम कार्डों का उपयोग कर रहे थे, जो असम, बिहार, राजस्थान से फर्जी आईडी पर जारी किए गए थे. जांच के दौरान पता चला कि ये लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के तहसील नगर के आसपास मेवात क्षेत्र से गैंग चला रहे हैं. 

Advertisement

क्राइम ब्रांच को पता चला कि गिरोह का सरगना नासिर राजस्थान के भरतपुर आने वाला है. टीम ने इसी सूचना पर 25 साल के नासिर को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

आरोपी नासिर भरतपुर का ही रहने वाला है.  वह 8वीं पास है.  उसका एक भाई शाकिर है, जो इस मामले में फरार चल रहा है. वो ट्रक ड्राइवर का काम करता था. बाद में, उसने देखा कि उसके कई जानकार साइबर धोखाधड़ी और ऐसे मामलों के इस्तेमाल से बहुत पैसा कमा रहे थे तो पिछले दो साल से वह भी इसी अपराध में शामिल होकर व्हाट्स एप और फेसबुक के जरिए लोगों से रंगदारी और ठगी करने लगा. आरोपी के 6 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. साथ ही आरोपी ने कई राज्यों में इस तरह से लाखों की जबरन वसूली की है, नासिर के कुछ और साथियों की तलाश जारी है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली पुलिस ने 1861 में दर्ज की थी पहली FIR, अपराध ऐसा कि हैरान रह जाएंगे आप, रिपोर्ट हुई वायरल
* अब 'पिंक पुलिस' के नाम से जानी जाएंगी दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी
* OSD फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे राजस्थान के CM अशोक गहलोत

Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी