"दोनों देशों का सदियों पुराना रिश्ता"- कुवैत के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, साझेदारी बढ़ाने पर बनी सहमति

सरकारी समाचार एजेंसी कुना की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों तथा क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे जयशंकर ने ‘क्राउन प्रिंस' (युवराज) शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं दीं.''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और कुवैत के बीच सद्भावना और मित्रता के सदियों पुराने रिश्ते हैं. हमारी मौजूदा साझेदारी लगातार बढ़ रही है. हमारे संबंधों को और प्रगाढ़ करने के वास्ते उनके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि के लिए उनका शुक्रिया.'' उन्होंने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से भी मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. भारत-कुवैत संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में उनके विचारों की सराहना की. आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के संबंध में उनके विचारों को महत्व दिया.''

सरकारी समाचार एजेंसी कुना की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई. जयशंकर ने अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ ‘‘गर्मजोशी भरी और सार्थक'' बैठक की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी को कवर करने वाली व्यापक साझेदारी की समीक्षा की.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे दीर्घकालिक संबंध और मजबूत होंगे.'' बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों, क्षेत्र में विकास, सहयोग बढ़ाने की रूपरेखा और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को संगठित करने पर भी चर्चा की. अल-याह्या ने जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन किया.

Advertisement

जयशंकर रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. कुवैत पहुंचने पर विदेश मंत्री अल-याह्या ने उनका स्वागत किया. कुवैत की एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना में 45 भारतीयों की मौत के करीब दो माह बाद विदेश मंत्री यहां की यात्रा पर आये हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Office Work Hours Explained: भारत में कितने घंटे काम करते हैं लोग?
Topics mentioned in this article