नागपुर के सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका, 9 की मौत, 3 घायल

पुलिस अधिकाारियों ने बताया कि जब धमाका हुआ, तब कंपनी में 12 लोग मौजूद थे. इस धमाके की चपेट में कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नागपुर:

महाराष्‍ट्र में नागपुर के बाजारागांव में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि नागपुर की सोलर एक्‍सप्‍लोसिव कंपनी में ये धमाका हुआ है. कास्‍ट बूस्‍ट प्‍लांट में पैकिंग के वक्‍त ये धमाका हुआ. पुलिस अधिकाारियों ने बताया कि जब धमाका हुआ, तब कंपनी में 12 लोग मौजूद थे. इस धमाके की चपेट में कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी आ गए. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज बेहद दूर तक सुनाई दी. इसके बाद लोगों की भीड़ कंपनी के बाहर जमा हो गई और राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ.

नागपुर की सोलर एक्‍सप्‍लोसिव कंपनी में ये धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. नागपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया, यह विस्फोट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय आज सुबह लगभग 9 बजे हुआ.

महाराष्ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर घटना पर दुख प्रकट किया और कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई. यह कंपनी रक्षाबलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है."

Advertisement
Advertisement

उन्‍होंने कहा, "मैं नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ लगातार संपर्क में हूं. आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं. राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी."

Advertisement

वहीं, सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब विस्फोटकों को पैक करने का काम किया जा रहा था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:- 

Topics mentioned in this article