Exit Polls: कर्नाटक में बेहद अहम बनेगी JDS, 'किंगमेकर' बनेंगे एचडी कुमारस्वामी

विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा और कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है तो जनता दल सेक्‍युलर किंग मेकर की भूमिका में होगी. हालांकि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी ‘किंग मेकर’ नहीं बल्कि ‘किंग’ बनेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

कुमारस्‍वामी का दावा है कि उनकी पार्टी सीटें जीतने में कांग्रेस और भाजपा से आगे रहेगी. (फाइल)

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्‍म होने के बाद अलग-अलग मीडिया हाउसों के एग्जिट पोल्‍स में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है. 6 एग्जिट पोल्‍स में 4 में कांग्रेस आगे है तो दो में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. हालांकि ऐसे में जनता दल सेक्‍युलर किंग मेकर बन सकती है. सभी एग्जिट पोल्‍स में जनता दल सेक्‍युलर को 21 से 32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा और कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है तो जनता दल सेक्‍युलर किंग मेकर की भूमिका में हो सकती है. हालांकि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी ‘किंग मेकर' नहीं बल्कि ‘किंग' बनेगी.

किस एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें?

- News Nation-CGS के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 114 सीटों पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. यहां कांग्रेस को 86 और JDS को 21 सीटें मिलने का अनुमान है. तीन सीटें अन्य दलों या निर्दलीयों के खाते में जा सकती हैं.

- Republic TV-P MARQ एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है. यहां BJP को 85-100 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को 24-32 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य के खाते में 2-6 सीटें आ सकती हैं.

- ‘जी न्यूज' और ‘मैट्रिज' एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भाजपा को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. 

 -‘टीवी 9' और ‘पोलस्ट्रेट' की ओर से किए गए चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया है कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं.

- ‘एबीपी न्यूज' और ‘सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

बहुमत के लिए चाहिए 113 सीटें 

कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं. इनमें से बहुमत के लिए किसी भी पार्टी के पास 113 सीटें होनी चाहिए. हालांकि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में दो पार्टियां एक साथ जा सकती हैं. हालांकि इनमें कांग्रेस-बीजेपी का साथ आना लगभग असंभव है. ऐसे में जेडीएस, बीजेपी और कांग्रेस में से किसी एक पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. हालांकि यह अभी कयास है और परिणाम के लिए 13 मई तक का इंतजार करना होगा. 

"‘किंग मेकर' नहीं बल्कि ‘किंग' बनेगी"
इससे पहले, जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव में जिन 25 क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावना थी, वहां वित्तीय संकट के कारण पार्टी को ‘झटका' लग सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय समस्याओं के बावजूद उनकी पार्टी सीटें जीतने के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे रहेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ‘किंग मेकर' नहीं बल्कि ‘किंग' बनेगी. कुमारस्वामी ने कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपने कुछ उम्मीदवारों का वित्तीय समर्थन नहीं कर पाया. मुझे उम्मीद थी कि धन के मामले में मुझे जनता का समर्थन मिल सकता है, लेकिन मुझे एक हद तक झटका लगा है. चिक्कबल्लापुरा और डोड्डाबल्लापुरा जैसे कई निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने योग्य उम्मीदवार हैं, मैं अंतिम चरण में उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से समर्थन करने में विफल रहा हूं.”

Advertisement

लग सकता है झटका!
कुमारस्वामी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कि धन की कमी के कारण, लगभग 20-25 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां उन्हें जीतने की उम्मीद है, वहां झटका लग सकता है. उन्होंने कहा, “कुछ निर्वाचन क्षेत्रों ने पार्टी फंड से अच्छी रकम ली है और कुछ जीतने योग्य सीटों के लिए मैं पर्याप्त कोष नहीं दे पाया हूं और इससे नुकसान हुआ है. मैं उम्मीद के मुताबिक उनका समर्थन नहीं कर पाया, क्योंकि पार्टी को उम्मीद के मुताबिक चंदा नहीं मिला.”

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कर्नाटक Exit Polls 2023 में कांग्रेस को बढ़त, JDS की भी हो सकती है 'बल्ले बल्ले' : 10 खास बातें
* Karnataka Election Exit Poll Live: कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो JDS बन सकती है 'किंगमेकर'
* Karnataka Elections 2023 Highlights : कर्नाटक में चुनाव खत्म, 13 मई को आएंगे नतीजे

Advertisement