Exit Poll का 'चाणक्य' दिल्ली में किसकी बना रहा सरकार, यहां जानिए क्या है भविष्यवाणी

'चाणक्‍य स्ट्रेटेजिक' एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्‍ली में इस बार बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. बीजेपी को इस बार एजेंसी ने 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांगेस का खाता इस बार खुलता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2015 में AAP को बंपर सीटें की भविष्‍यवाणी करने वाले 'चाणक्‍य' के मुताबिक, इस बार कितनी सीटें
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की जनता ने इस बार खेला कर दिया है, कई एग्जिट पोल्‍स इस ओर इशारा कर रहे हैं. ज्‍यादातर एग्जिट पोल्‍स के मुताबिक, इस बार दिल्‍ली में 27 साल बाद कमल खिल सकता है. इनमें 'चाणक्‍य स्ट्रेटेजिक' एजेंसी भी शामिल है, जिसने 2015 में आम आदमी पार्टी को तब बंपर सीटें मिलने की भविष्‍यवाणी की थी, जब लगभग सभी एग्जिट पोल्‍स आम आदमी पार्टी रेस में शामिल ही नहीं कर रहे थे. 'चाणक्‍य स्ट्रेटेजिक' के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को इस बार सिर्फ 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े से कम है. 

'चाणक्‍य' ने इस बार क्‍या की है भविष्‍यवाणी 

'चाणक्‍य स्ट्रेटेजिक' एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्‍ली में इस बार बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. बीजेपी को इस बार एजेंसी ने 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांगेस का खाता इस बार खुलता हुआ नजर आ रहा है. रुझान के मुताबिक दिल्‍ली में कांग्रेस को इस बार 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. को इस बार सिर्फ 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जो केजरीवाल एंड पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. 

Add image caption here

'चाणक्य' ने 2015 में की भी ये भविष्‍यवाणी     

साल 2015 में टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने सभी को चौंकाते हुए यह भविष्‍यवाणी की थी कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. आम आदमी पार्टी को 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. दूसरे स्थान पर, बीजेपी को 22 सीटें मिलने की बात कही गई थी. कांग्रेस को कोई भी सीट न मिलने का अनुमान टुडेज चाणक्य ने जताया था. तब आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में तब दिल्‍ली में 54.34 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान हुआ था.  क्‍या इस बार भी दिल्‍ली में 'चाणक्य' की भविष्‍यवाणी सही साबित होगी? ये तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा, जब वोटों की गिनती होगी और चुनाव परिणाम सामने आएंगे.    

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में BJP को मिल रहीं 60 सीटें! जानें किसने कर दी यह बंपर भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking News: Uddhav Thackeray ने क्यों माना Raj Thackeray का Offer? |Politics