18 minutes ago

Bihar election Exit Poll Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर परिणाम पर है. इससे पहले कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. मंगलवार को भी एग्जिट पोल जारी हुए थे, जिनमें अधिकतर में एनडीए की जीत का दावा किया गया था. बुधवार को भी कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. बुधवार को आए तमाम एग्जिट पोल भी एनडीए की जीत की ओर ही इशारा कर रही हैं. एक्सिस माय एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीटीवी पर हम आपको पोल ऑफ पोल्स दिखा रहे हैं. जिसमें तमाम एग्जिट पोल का जिस्ट हम आपके सामने लेकर आते हैं. आप हमारे साथ बने रहिए.

LIVE UPDATE

Nov 12, 2025 18:59 (IST)

NDTV पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को बहुमत

बात अगर एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स की करें तो एनडीए को 144 सीटें मिल सकती हैं वहीं महागठबंधन के खाते में 93 सीटें जीती दिख रही है. उधर, जनसुराज पार्टी को 1 और अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं.   

Nov 12, 2025 18:53 (IST)

एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत, महागठबंधन को मिल रही इतनी सीटें

बिहार चुनाव को लेकर तमाम एग्जिट पोल्स आ चुके हैं. इन सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 130 से 138 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 145 से 160 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बात अगर महागठबंधन की करें तो उसे किसी भी एग्जिट पोल में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. 

Nov 12, 2025 18:40 (IST)

एग्जिट पोल के अनुसार सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है आरजेडी

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. जबकि जेडीयू को इस चुनाव में 56 से 62 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Nov 12, 2025 18:34 (IST)

सीमांचल को छोड़कर सभी पांच क्षेत्रों में एनडीए को अधिक सीटें

बिहार चुनाव में इस बार सभी 6 क्षेत्रों में से पांच में एनडीए को अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को चंपारण में 12 सीटें जबकि महागठबंधन को 9 सीटें, कोसी क्षेत्र में एनडीए को 16 सीटें तो महागठबंधन को 15 सीटें, भोजपुर में एनडीए को 27 सीटें जबकि महागठबंधन को 21 सीटें, मिथिलांचल में एनडीए को 32 सीटें जबकि महागठबंधन को 25 सीटें, पाटलिपुत्र-मगध में एनडीए को 35 सीटें जबकि महागठबंधन को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को 15 सीटें जबकि एनडीए को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Nov 12, 2025 18:18 (IST)

DV Research एग्जिट पोल ने किस गठबंधन को दिए कितने सीट

DV Research के अनुसार एनडीए गठबंधन को 145 से 160 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन को 73 से 91 सीटे मिलने का अनुमान है. जनसुराज  को तीन सीटों तक मिल सकती है. जबकि अन्य के खाते में 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Nov 12, 2025 18:12 (IST)

NDA को 130 सीटों का अनुमान, महागठबंधन को मिल सकती हैं इनती सीटें

एग्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार के चुनाव में एनडीए को 130 सीटें मिल सकती हैं वहीं बात अगर महागठबंधन की करें तो ये गठबंधन 110 सीटों के आसपास जीत सकती है. 

Advertisement
Nov 12, 2025 17:45 (IST)

महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर

एग्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार के चुनाव में यादव और मुस्लिम मतदाताओं ने महागठबंधन के लिए जमकर मतदान किया है. बात अगर यादव मतदाताओं की करें तो 90 फीसदी वोटर्स ने महागठबंधन के लिए मतदान किया है जबकि एनडीए के लिए महज 6 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया है. इसी तरह अगर बात मुस्लिम वोटर्स की करें तो 79 फीसदी मतदाताओं ने महागठबंधन के लिए वोट डाला है जबकि एनडीए के पक्ष में 8 फीसदी मतदान किया गया है. 

Nov 12, 2025 17:41 (IST)

SC, EBC और ओबीसी की पहली पसंद बनी NDA

एग्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एससी, ईबीसी और ओबीसी समाज से आने वाले मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में सबसे ज्यादा मतदान किया है. बात अगर एससी मतदाताओं की करें तो 49 फीसदी मतदान एनडीए के लिए किया है, जबकि महागठबंधन के लिए 29 फीसदी मतदान किया गया. ईबीसी कैटेगरी के तहत आने वाले मतदाताओं ने एनडीए के लिए 58 फीसदी वोटिंग की है जबकि महागठबंधन के पक्ष में इस वर्ग के महज 26 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की. इसी तरह 63 फीसदी ओबीसी मतदाताओं ने एनडीए के लिए मतदान किया है जबकि महागठबंधन के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 19 फीसदी है. बात अगर सामान्य वर्ग के मतदाताओं की करें तो 65 फीसदी वोटर्स ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है जबकि महागठबंधन के पक्ष में महज 14 फीसदी वोटिंग की गई है. 

Advertisement
Nov 12, 2025 17:35 (IST)

बेरोजगारों की पहली पसंद महागठबंधन

एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में बेरोजगार युवाओं की पहली पसंद महागठबंधन है. यही वजह है कि 49 फीसदी बेरोजगार युवाओं ने महागठबंधन को वोट किया है. वहीं एनडीए के खाते में 34 फीसदी वोट गए हैं. 

Nov 12, 2025 17:31 (IST)

फर्स्ट टाइम वोटर्स की पहली पसंद महागठबंधन

एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक फर्स्ट टाइम वोटर्स (18 से 19 साल के) 46 फीसदी वोट मिले हैं जबकि एनडीए को 37 फीसदी वोट मिला है. वहीं 30 से 39 साल के मतदाताओं ने एनडीएम को 43 फीसदी वोट किया है जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी वोट मिले हैं. इसी तरह 40 से 49 साल की उम्र के मतदाताओं की भी पहली पसंद एनडीए रहा है. एनडीए को इस उम्र के 45 फीसदी लोगों ने एनडीए को वोट किया है जबकि 41 फीसदी लोगों ने महागठबंधन के लिए वोटिंग की है.

Advertisement
Nov 12, 2025 17:24 (IST)

NDTV पोल ऑफ पोल्स में किस गठबंधन को कितनी सीटें?

बिहार चुनाव को लेकर एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 146 सीटें, महागठबंधन को 91 सीटें, जनसुराज पार्टी को एक सीट, और अन्य को 5 सीटें मिलते दिख रही हैं. एनडीए को पिछले चुनाव की तुलना में 24 सीटें ज्यादा मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को पिछले चुनाव की तुलना में 23 सीटें कम मिलने का अनुमान है.

Nov 12, 2025 17:20 (IST)

वोट वाइब के एग्जिट पोल्स में युथ की पहली पसंद हैं तेजस्वी

वोट वाइब के एग्जिट पोल्स के अनुसार तेजस्वी यादव को युवा सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. 40.9 फीसदी युवा चाहते हैं कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव हों. वहीं, अगर बात महिलाओं की करें तो 31 फीसदी महिलाएं तेजस्वी को सीएम देखना चाहती हैं. 

Advertisement
Nov 12, 2025 17:15 (IST)

एक्सिस एग्जिट पोल्स के अनुसार किसे कितने वोट?

एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को कुल 43 फीसदी वोट मिले हैं जबकि महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिला है. वहीं जनसुराज पार्टी को 4 फीसदी वोट मिला है. जबकि अन्य के खाते में 12 फीसदी वोट जाने की बात कही गई है.  

Nov 12, 2025 17:11 (IST)

TIF Research के एग्जिट पोल के अनुसार किसे कितनी सीटें?

बिहार चुनाव को लेकर TIF Research के एग्जिट पोल के अनुसार भी बिहार में एनडीए को 145-163 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, महागठबंधन को 76 से 95 सीटें मिल सकती हैं.

Nov 12, 2025 17:05 (IST)

CM पद के लिए तेजस्वी यादव हैं पहली पसंद

बिहार चुनाव को लेकर आए नए एग्जिट पोल में भी तेजस्वी यादव को सीएम के तौर पर देखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. खास तौर पर यूथ की अगर बात करें तो वो तेजस्वी यादव को ही अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. तेजस्वी यादव को 40.9 फीसदी युवाओं ने अपनी पसंद बताया है वहीं 30.3 फीसदी यूथ चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही अगले सीएम हों. 

Nov 12, 2025 17:01 (IST)

VoteVibe के एग्जिट पोल में क्या है महागठबंधन का हाल?

वोट वाइब एग्जिट पोल में जहां एक तरफ एनडीए एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को 95 से 115 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Nov 12, 2025 17:00 (IST)

नए एग्जिट पोल में भी NDA को बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद बुधवार को एक नया एग्जिट पोल सर्वे आया. वोट वाइब के इस सर्वे में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 125-145 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महागठबंधन को 95 से 115 के बीच सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

Nov 12, 2025 16:53 (IST)

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल आया सामने

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत से आने का अनुमान जताया गया है. मंगलवार को आए दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 145-160 सीटें मिलने की बात कही गई है.जबकि महागठबंधन को 73-91 सीटें मिल सकती है. खास बात यह है कि दैनिक भास्कर ने जन सुराज को शून्य सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.  

Nov 12, 2025 16:51 (IST)

पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में सबसे बड़ी पार्टी कौन?

पार्टी वाइज सीटों की बात करें तो मंगलवार को पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान जताया गया है और 63 से 70 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को 62 से 69 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. एनडीए की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में 55 से 62 सीटों के बीच आने का अनुमान लगाया गया है. 

Nov 12, 2025 16:36 (IST)

मंगलवार को आए बिहार एग्जिट पोल में RJD के लिए क्या निकला, जानें

  1. पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 75 से 101 के बीच सीटें आ सकती हैं.
  2. मैट्रिज के एग्जिट पोल- विपक्षी महागठबंधन को 70 से 90 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
  3. P-Marq के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 80 से 98 सीटें आने के आसार बताए गए हैं.

Nov 12, 2025 16:32 (IST)

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के सीमांचल में कौन मारेगा बाजी?

मंगलवार को आए IANS-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है. 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं. हालांकि, वोट शेयरिंग में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है. महागठबंधन को 49.9 फीसदी, एनडीए को 39.1 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

Nov 12, 2025 16:30 (IST)

Exit Polls: वोट शेयरिंग के मामले में तेजस्वी सबसे आगे

11 नवंबर को जितने भी एग्जिट पोल्स आए उनके मुताबिक वोट शेयरिंग का भी अंक गणित समझाया गया है. बताया गया कि सूबे में अगर सीएम च्वाइस की बात करें तो तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं. तेजस्वी यादव को वोट शेयर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. तेजस्वी यादव 32 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे हैं जबकि अगले सीएम के तौर पर नीतीश कुमार को 30 फीसदी वोट मिले हैं. 

Nov 12, 2025 16:25 (IST)

Exit Polls: बीजेपी से आगे निकल सकते हैं नीतीश कुमार

मंगलवार को आए एग्जिट पोल्स के अनुसार इस बार के चुनाव में बिहार के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से भी आगे निकल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस बार के चुनाव में उनका कद बीजेपी से भी बड़ा हो सकता है. 

Nov 12, 2025 16:20 (IST)

पहले के एग्जिट पोल्स में एनडीए सबसे आगे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को आए एग्जिट पोल में सभी सर्वे एजेंसियों ने NDA को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आने बात कही थी. अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एनडीए को 130 से 163 सीटें मिलने की बात कही गई है. दूसरी ओर महागठबंधन को 70 से 108 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. NDTV पोल ऑफ पोल्स के अनुसार एनडीए को 147 सीटें मिल सकती है. जबकि महागठबंधन को 90 सीटें मिल सकती है. जन सुराज को एक तो अन्य को 0-5 सीटें मिल सकती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर! | Tejashwi Yadav | Bihar Election 2025