"कृष्णा: द एल्यूरर" विषय पर चित्रों की प्रदर्शनी

राष्ट्रीय राजधानी में कृष्ण की भावना से बनी कई अनूठी पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें उल्लेखनीय कलाकार मंजरी नारायण द्वारा बनाई गई 50 पेंटिंग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में कृष्ण की भावना से बनी कई अनूठी पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें उल्लेखनीय कलाकार मंजरी नारायण द्वारा बनाई गई 50 पेंटिंग हैं. पेंटिंग्स की यह प्रदर्शनी ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS), रफी मार्ग, नई दिल्ली में 9 फरवरी, 2023 तक गैलरी 'ए' में आयोजित की जा रही है.

कला प्रदर्शनी का दौरा सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक किया जा सकता है. प्रदर्शनी 3 फरवरी, 2023 से आगंतुकों के लिए खुली है. कला प्रेमी प्रतिदिन इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं. मंजरी नारायण ने अपनी मेहनत और लगन से ये सभी मंत्रमुग्ध कर देने वाली पेंटिंग बनाई हैं.

प्रदर्शनी का विषय "कृष्णा: आकर्षण" है जो भगवान कृष्ण के जीवन और प्रेम की एक झलक देता है. इन चित्रों में कृष्ण और राधा के दिव्य प्रेम को रंगों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.

मंजरी नारायण का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. सोफी कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में स्नातक। उसने इंजीनियरिंग या चिकित्सा जैसे पारंपरिक करियर को चुनने के बजाय एक पेशेवर चित्रकार बनने के लिए कड़ी मेहनत की. मंजरी अपने किरदारों को चित्रित करने के लिए जीवंत रंगों का चयन करती हैं और उनकी उदार शैली उन्हें नीरसता से अलग करती है. पेंटिंग के अलावा मंजरी ने 3 किताबें भी लिखी हैं. 

ये भी पढ़ें:-

बचाव के लिए समय के खिलाफ संघर्ष : तुर्की-सीरिया में भूकंप से मौतों की संख्या 11 हजार से अधिक हुई

हर पिता ख़ुशनसीब नहीं होता! इमारत के मलबे में दब कर जान गंवाने वाली बेटी का हाथ पकड़े पापा

Advertisement

Turkey–Syria Earthquakes: मलवे में दबी गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, 3 घंटे बाद निकाला बाहर, मां की मौत, देखें Video

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News