उम्र कच्ची लेकिन जुबान पक्की, जो कहा वो करेंगे- NDTV से बोले तेजस्वी यादव

Exclusive : बिहार चुनाव में NDA की रणनीति का तेजस्वी यादव के पास क्या जवाब, यहां जानें

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं.
  • तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के हाइजैकिंग का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने वोटर लिस्ट में बदलाव पर चिंता व्यक्त की है और दस्तावेजों की कमी की बात की.
  • तेजस्वी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी न कर पाने में चुनाव आयोग की विफलता नजर आती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और हर पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को इस बार चुनावों में काफी उम्‍मीदें हैं. वह राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री भी रहे हैं और ऐसे में उन पर सबकी नजरें लगी हैं. तेजस्‍वी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी के बारे में भी खुलकर बात की है. NDTV को दिए एक खास इंटरव्‍यू में तेजस्‍वी ने चुनावों पर कई महत्‍वपूर्ण बातें कही हैं. 

चुनाव आयोग हुआ हाइजैक 

तेजस्‍वी पिछले कई दिनों से वोटर लिस्‍ट के रिविजन पर आपत्ति जताई है. ने वोटर लिस्‍ट पर बेबाक से जवाब दिया. उन्‍होंने कहा, 'आखिरी बार रूटीन प्रोसेस 2003 में वोटर लिस्‍ट में रिविजन हुआ था उसके बाद से नहीं हुआ है. जब 2003 में हुआ था तो करीब दो साल लग गए थे इसे पूरा करने में. चुनाव नवंबर में होना है और दो महीने बचे हैं जब नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यानी चुनाव आयोग को 8 करोड़ लोगों की नई लिस्‍ट बनानी है वो भी सिर्फ 25 दिनों में और वो भी तब जब 73 फीसदी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है.' 

तेजस्‍वी ने आगे कहा, 'ऐसे 11 डॉक्‍यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं जिनका भारत सरकार के आंकड़ों में है कि ये दस्‍तावेज सिर्फ दो से तीन फीसदी लोगों के पास ही ये उपलब्‍ध होते हैं. ऐसे में साफ साजिश की बू आ रही है. एक हफ्ते में चुनाव आयोग ने नोकटिफिकेशंस को बदला है.'

Advertisement

तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी ने हाइजैक कर लिया है. तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी ने हाइजैक कर लिया है. तेजस्‍वी का कहना है कि वो चुनाव आयोग पर सवाल उठाएंगे. बीजेपी को पहले से पता होता है कि चुनाव कब होगा. उनका कहना था कि बीजेपी जब से आई है तब से संवैधानिक संस्‍थाओं पर कब्‍जा कर लिया गया है. 

Advertisement

तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍हें हार-जीत का डर नहीं है. लेकिन नई वोटर लिस्‍ट से सबसे ज्‍यादा नाम गरीबों का नाम हटेगा. इतनी अफरा-तफरी क्‍यों है. संविधान ने सबको वोटिंग का अधिकार दिया है. लोकसभा चुनावों के बाद ही यह प्रक्रिया कर लेनी चाहिए थी. अभी भी कई इलाकों में फॉर्म्‍स तक नहीं बांटे गए हैं. चुनाव आयोग से हम समय मांग रहे हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. हम जानना चाहते हैं कि चुनाव आयोग के मुखिया कहां गायब है. 

Advertisement

क्‍या तेजस्‍वी बनेंगे सीएम?  

तेजस्‍वी से पूछा गया कि वह पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव हैं और उन्‍हें सीएम का चेहरा तक मान लिया गया है तो क्‍या वह चुनाव में जीत के बाद मुख्‍यमंत्री बनेंगे? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'देखिए, यह एक प्रक्रिया है और इंडी अलायंस में किसी भी बात को लेकर कोई कन्‍फ्यूजन नहीं है. हमारी अपनी रणनीति है और उसके तहत ही सब घोषणाएं होंगी. चाहे वो सीट्स की बात हो, उम्‍मीदवारों की बात हो, हर औपचारिक घोषणा समय पर होगी. किसी भी बात को लेकर कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है.' 

Advertisement

परिवारवाद पर क्‍या बोले तेजस्‍वी 

तेजस्‍वी यादव ने परिवारवाद और आयोगों में हो रही नियुक्तियों से जुड़े सवाल पर भी खुलकर बात की. उन्‍होंने कहा, 'हमारे परिवार पर ही सबसे ज्‍यादा परिवारवाद के आरोप लगे हैं.  जो परिवारवाद की गाली हमें दी जाती थी, वो आज क्‍या कर रहे हैं. चिराग पासवान की पार्टी में कौ-कौन लोग हैं, मोदी के साथ कौन-कौन हैं या फिर जीतन राम मांझी के साथ कौन-कौन है? आयोगों का गठन हो रहा है और उसमें जमाईयों की नियुक्तियां हो ही रहीं हैं तो फिर एक जमाई आयोग क्‍यों नहीं बना देते हैं?  पीएम को बताना पड़ेगा कि नी‍तीश के मंत्रिमंडल में जो लोग हैं उनमें से 50 फीसदी लोग परिवारवाद से हैं. हम लोग तो चुनाव जीतकर आते हैं लेकिन सिर्फ हमारे पर ही उंगलियां ही क्‍यों उठती हैं?'  

नीतीश सरकार का विजन नहीं 

तेजस्‍वी ने उन वादों के बारे में भी बताया जो  घोषणा पत्र का हिस्‍सा हो सकते हैं. तेजस्‍वी ने जितने भी वादों का जिक्र किया चाहे वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने से लेकर महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात हो, उनके हर ऐलान को सरकार लागू करती जा रही है. जब तेजस्‍वी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'अभी तक कुछ भी लागू नहीं हुआ है और सिर्फ हमने जो घोषणाएं की हैं, उसे इस 'नकलची' सरकार ने चुराया है. नीतीश सरकार का न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप है. तेजस्‍वी आगे है और सरकार पीछे है.'

तेजस्‍वी ने कहा, 'उनकी उम्र भले ही कच्‍ची हो लेकिन उनकी जुबान पक्‍की है. हम अगर कोई भी बात कहते हैं तो पूरी तरह से साइंटिफिक रिसर्च पर कहते हैं. जो संभव है, वही घोषणा हम करते हैं. जो कहे हैं, उसे पूरा किए हैं और जो कह रहे हैं, उसको भी हम पूरा करेंगे.' 

Topics mentioned in this article