बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के हाइजैकिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने वोटर लिस्ट में बदलाव पर चिंता व्यक्त की है और दस्तावेजों की कमी की बात की. तेजस्वी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी न कर पाने में चुनाव आयोग की विफलता नजर आती है.