देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना के मामलों में बढ़ती तेजी को देखते हुए कई और कदम उठा रहा है. ऐसे में इसके तहत एक बड़ा कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि देश में टीका लेने के बाद कितने लोग पॉजिटिव हुए हैं.
अब एक नया बदलाव करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीका लेने के बाद पॉजिटिव होने वाले लोगों को लेकर COVID19 के सैंपल टेस्ट के फार्म में नया कॉलम जोड़ा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के पास पता करने का कोई जरिया नहीं था कि टीका लेने के बाद कोई पॉजिटिव हो रहा है या नहीं. कई जगहों से टीका लेने के बाद पॉजिटिव होने की खबरों के बाद ये व्यवस्था की गई है.
अब लोगों को सैंपल रेफरेंस फॉर्म में यह बताना होगा कि क्या उन्होंने कोरोना का टीका लिया है? Covaxin या Covishiled, कौन सा टीका लिया है, ये जानकारी देनी होगी. टीका लेने की तारीख भी बतानी होगी. ये भी जानकारी देनी होगी कि पहला डोज कब और दूसरा अगर लिया है तो कब.
बता दें कि देश में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों और वैक्सीन के आम लाभार्थियों में यह देखने को मिला था कि वो वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव हुए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था कि वैक्सीन लेने के बाद इसका असर एक-दो हफ्तों में शुरू होता है, वहीं, मरीज ने दूसरी डोज़ भी ली है या नहीं. इस बात पर भी यह समस्या निर्भर करती है.
देश में वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई जा रही है. पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 33 लाख डोज दिए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 8.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. फिलहाल भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की वैक्सीन दी जा रही है.