सद्भाव की मिसाल : यहां पहले पढ़ी जाती हैं कुरान की आयतें, फिर खींचा जाता है भगवान विष्णु के अवतार का रथ

कर्नाटक (Karnataka) में बेलूर स्थित चेन्नाकेशव मंदिर ने वर्षों से चली आ रही उस परंपरा को बनाये रखा जिसके तहत ‘रथोत्सव’ की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
यह स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है कि मंदिर के मेले में कुरान की आयतों को पढ़ने की परंपरा कब शुरू हुई.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) में हाल में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) की घटनाओं के बीच सद्भाव की एक मिसाल पेश करते हुए हसन जिले के बेलूर स्थित चेन्नाकेशव मंदिर ने वर्षों से चली आ रही उस परंपरा को बनाये रखा जिसके तहत ‘रथोत्सव' की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर की जाती है. परंपराओं का पालन करते हुए डोड्डा मेदुरु के खाजी सैयद सज्जाद बाशा ने 13 अप्रैल को दो दिवसीय रथोत्सव के पहले दिन कुरान की आयतों को पढ़ा (Reciting Quran), जिसके बाद रथ को खींचा गया. वहां के अधिकारियों के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है कि मंदिर के मेले में कुरान की आयतों को पढ़ने की परंपरा कब शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि हालांकि मंदिर नियमावली, जो 1932 की है, में इस परंपरा के बारे में उल्लेख है जिसका आज तक पालन किया जा रहा है. रथोत्सव में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे जिसमें भगवान विष्णु के अवतारों में से एक, भगवान चेन्नाकेशव को रथ में ले जाते हुए देखा गया था. बाशा ने मंदिर के अधिकारियों, स्थानीय नेताओं और लोगों की मौजूदगी में कुरान की आयतें को पढ़ा था.

बाशा ने कहा, ‘मैं पिछले 50 वर्षों से इस त्योहार पर कुरान की आयतों को पढ़ रहा हूं. यह प्रार्थना करने के लिए किया जाता है कि चेन्नाकेशव स्वामी सभी के लिए अच्छा करें. हम सभी चाहे हिंदू हों या ईसाई या मुसलमान, एक साथ मिलकर शांति से रहने चाहिए और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए.'कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) के विधायक एच डी रेवन्ना ने कहा कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसे जारी रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सभी समुदायों - हिंदू, मुस्लिम, ईसाई- के लोगों को एक साथ शांति से रहना चाहिए. शायद यही वह उद्देश्य हो सकता है जिसके साथ परंपरा शुरू की गई थी. आइए किसी भी ताकत को हमें विभाजित करने की अनुमति न दें.'

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से रथोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार सभी परंपराओं का पालन करते हुए इस त्योहार को भव्य तरीके से मनाया गया.  एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती (मुजराई) विभाग ने संबंधित हितधारकों और पुजारियों से सुझाव लिया था और इसके बाद परंपरा के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि गैर-हिंदू व्यापारियों को भी स्टॉल लगाने और उत्सव में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि विवाद के बीच इस साल लगभग 15 मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सांप्रदायिक तनाव की कुछ घटनाएं सामने आई है. इसकी शुरुआत हिजाब विवाद से हुई थी. इसके बाद हिंदू धार्मिक मेलों में गैर-हिंदू व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया और फिर हलाल मांस का बहिष्कार करने और मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने का अभियान चलाया गया.

इसे भी देखें : "फिल्म से खराब हो रहा सांप्रदायिक सौहार्द": सपा नेता एसटी हसन ने कश्मीर फाइल्स पर रखी राय

Advertisement

राजस्थान : कोटा में हनुमान जयंती पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल, शरबत बांटा

भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने हिंसा फैलाने वालों को इस तरह फूलों से दिया करारा जवाब, अमन और शांति का दिया संदेश


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Press Conference: पत्नी Jyoti Singh से विवाद के बीच पवन सिंह की सफाई | Bihar Elections