MVA में मतभेद? कई मुद्दों पर अलग-अलग राय के बीच उद्धव ठाकरे की शरद पवार के साथ बैठक

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिल्वर ओक जाकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. महा विकास आघाड़ी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद अब यह बताने की कोशिश की जा रही है कि सबकुछ ठीक है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

उद्धव ठाकरे ने सिल्वर ओक जाकर एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी.

मुंबई:

महाराष्ट्र में 'महा विकास आघाड़ी' गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. हाल के दिनों में विनायक दामोदर सावरकर, पीएम मोदी की डिग्री, और जेपीसी जांच की मांग को लेकर गठबंधन के तीनों दलों कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के अलग-अलग राय है. इस बीच मंगलवार शाम उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की. बाद में शरद पवार को मीडिया के सामने आकर कहना पड़ा कि गठबंधन में 'सबकुछ ठीक' है.

उद्धव ठाकरे से मीटिंग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'कुछ मुद्दों पर अलग राय हो, तब भी महा विकास आघाड़ी के गठबंधन को एकसाथ काम करते रहना चाहिए. आने वाले दिनों में कुछ कार्यक्रम होंगे. उसमें हर कोई सहभागी होगा. मीटिंग में इसपर भी चर्चा हुई है.'

कोई मतभेद नहीं- राउत
वहीं, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के संजय राउत ने कहा, 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मंगलवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने मीटिंग की है. यह मीटिंग लगभग डेढ़ घंटे तक चली. महा विकास आघाड़ी के भविष्य के बारे में चर्चा हुई है. वहीं, बीजेपी जिस तरह से विपक्ष को ब्लैकमेल कर रही है, इस बारे में भी चर्चा हुई है.'

Advertisement

अजित पवार ने उठाए सवाल
विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर सवाल किए जाने के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने इस मुद्दे को बेबुनियाद बताया. इसके बाद विपक्षी एकता पर सवाल उठे थे. वहीं, अब नवी मुंबई के APMC में बीजेपी और एनसीपी के कार्यकर्ताओं के साथ आने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई, तो अजित पवार ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को मीडिया में बयानबाजी से बचने की सलाह दी.

Advertisement

ऐसे मुद्दों पर अघाड़ी के नेताओं से करनी चाहिए बात
अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ऐसे क्यों बयान देते हैं, यह हमें नहीं पता. हमें भी कई जानकारी मिलती हैं और हम भी उसपर बात कर सकते हैं, लेकिन इसका असर महा विकास आघाड़ी पर पड़ेगा. कुछ मुद्दों पर मीडिया से बात करने के बजाय महा विकास आघाड़ी के नेताओं से बात करके समाधान निकालना चाहिए.

Advertisement

शिवसेना बोली- MVA में गड़बड़
उधर, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच हुई बैठक पर शिवसेना के नेताओं ने कटाक्ष करते हुए दावा किया कि महा विकास आघाड़ी में काफी गड़बड़ी चल रही है. शिवसेना के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने कहा, 'जो बैठक हुई, उसमें अजित पवार मौजूद नहीं थे. सुबह जो लोग मातोश्री पर स्वाभिमान की बात करते हैं, वो शाम को सिल्वर ओक आकर नतमस्तक हो रहे हैं. ऐसे लोगों के कारण शिवसैनिकों को शर्म आती है.'

Advertisement

जिस शरद पवार और एनसीपी को महा विकास आघाड़ी के निर्माण के लिए जिम्मेदार बताया जाता है. अब उन्हीं के वजह से महा विकास आघाड़ी के भविष्य पर सवाल उठते दिख रहे हैं. एक साथ मंच साझा करने के बावजूद ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसे लेकर फिलहाल इस गठबंधन के बीच मतभेद मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:-

"राजनीति ने अपनी शालीन भाषा खो दी है, आज जिस भाषा का इस्तेमाल..." : शरद पवार

FULL INTERVIEW : "हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर JPC की मांग करना सही नहीं...", NDTV से बोले शरद पवार

Topics mentioned in this article